विज्ञापन
This Article is From May 25, 2020

सचिन तेंदुलकर को एयरपोर्ट पर देखते ही अंजली को हो गया था प्यार, शादी का लाइव टेलीकास्ट हो, मिले थे 40 लाख का ऑफर

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की शादी आज के ही दिन यानि 25 मई 1995 को हुई थी. आज सचिन अपनी शादी की 25वीं सालगिरह बना रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात मंबई एयरपोर्ट पर हुई थी.

सचिन तेंदुलकर को एयरपोर्ट पर देखते ही अंजली को हो गया था प्यार, शादी का लाइव टेलीकास्ट हो, मिले थे 40 लाख का ऑफर
सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की शादी 25 मई 1995 को हुई थी. सचिन अपनी शादी की 25वीं सालगिरह बना रहे हैं. सचिन और अंजली की शादी भी किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं हुई थी. 90 के दशक में सचिन अपने परफॉर्मेंस से दिल जीत रहे थे. धीरे-धीरे सचिन भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार बन गए. इसी दौरान सचिन की मुलाकात अंजली (Anjali Tendulkar) से पहली दफा हुई. सचिन को पहली बार अंजली ने साल 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था. पहली नजर में ही सचिन को दिल दे बैठी थी. इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. अंजली ने कहा था कि वह एयरपोर्ट पर अपनी मां को रिसीव करने पहुंची थी. अपनी मां का एयरपोर्ट पर इंतजार करने के क्रम में उनकी नजर घुंघराले बाल वाले सचिन पर पड़ी. उन्होंने कहा कि वो सचिन को काफी समय से देख रही थी. उस समय सचिन इंग्लैंड दौरे से लौटे थे. अंजली के साथ उस समय उनकी दोस्त भी मौजूद थीं. अंजली की दोस्त ने ही बताया कि यह वही खिलाड़ी है जिसने इंग्लैंड में शतक जमाया है. इतना सुनने के बाद अंजली सचिन का ऑटोग्रॉफ लेने के लिए उनके पीछे चल पड़ीं थी. सचिन से मिलने की खुशी में अंजली अपनी मां को एयरपोर्ट कर रिसीव करना भूल गई. इस घटना के बाद अंजली ने दोस्तों की मदद लेकर तेंदुलकर का नंबर निकाला और उनसे बात करने में सफल रहीं. दोनों के बीच फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ.

पहली बार सचिन से मिलने अंजली पत्रकार बनकर घर पहुंची थी
सचिन से मिलने के लिए अंजली पत्रकार बनकर उनके घर पहुंची थीं. घर पहुंचकर अंजली ने सचिन को चॉकलेट भेंट किया था जिसे तेंदुलकर की मां ने देख लिया था. तेंदुलकर की मां ने तब जाकर अंजली से पूछा, क्या तुम सच में पत्रकार हो. बता दें कि सचिन और अंजली ने अपने अफेयर के दौरान केवल एक फिल्म देखी और वो फिल्म 'रोजा' थी. उस घटना को याद कर अंजली ने कहा था कि सचिन की लोकप्रियता बढ़ने लगी थी. ऐसे में वो अकेले घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. एक दफा जब हमारा मन फिल्म देखने का हुआ तो सचिन को अपनी पहचान छूपाकर फिल्म देखने आना पड़ा. सचिन सरदार की वेशभूषा में फिल्म देखने पहुंचे थे. इंटरवल के बाद सभी की नजर सचिन पर पड़ी और वो पहचान लिए गए. इसके बाद सचिन को फौरन फिल्म छोड़कर सिनेमाहॉल से जाना प़ड़ा था. 

5 सालों तक चला अफेयर
सचिन और अंजली का अफेयर 5 सालों तक चला. दरअसल सचिन काफी शर्मिले थे ऐसे में वो अपने घर में शादी की बात नहीं कर पा रहे थे. तब उन्होंने अंजली को ऐसा करने के लिए कहा था. अंजली ने ही सबसे पहले शादी को लेकर परिवार वालों से बात की थी. साल 1994 में सचिन और अंजली की न्यूजीलैंड में सगाई हुई और इसके एक साल के बाद यानि 25 मई 1995 को दोनों की शादी मुंबई में हुई. शादी के वक्त एक लोकल टीवी ऑपरेटर ने तेंदुलकर के परिवार को लाइव शादी टेलीकास्ट करने के लिए 40 लाख का ऑफऱ दिया था. लेकिन तेंदुलकर के परिवार वालों ने इस शादी को सादगी भरा रखने का फैसला किया और ऑफऱ को ठुकरा दिया था. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com