आठ विकेट लेने वाले लोएड पोप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
क्वींसटाउन:
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम ने आज यहां खेले गए प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 31 रनों से हराया.ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में गेंदबाज लोएड पोप का अहम योगदान रहा. पोप ने 8 विकेट लिए. मैच में क्वींसटाउन इवेंट्स सेंटर में खेले गए टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 33.3 ओवरों में 127 रन बनाकर आउट हो गई. इस छोटे से लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 23.4 ओवरों में 96 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जेसन सांघा ने सबसे अधिक 58 रन बनाए. उनके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. इंग्लैंड के लिए ईथन बेम्बर, डिलोन पेनिंग्टन और विल जैक्स ने तीन-तीन विकेट लिए.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पारी को 96 रनों पर समेटने में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज लोएड पोप की भूमिका सबसे अहम रही. उन्होंने 35 रन देकर 8 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए टॉम बेन्टन ने सबसे अधिक 58 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज पोप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. (इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पारी को 96 रनों पर समेटने में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज लोएड पोप की भूमिका सबसे अहम रही. उन्होंने 35 रन देकर 8 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए टॉम बेन्टन ने सबसे अधिक 58 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज पोप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं