विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2018

AUS vs IND, 3rd T20I: आतिशी शुरुआत को विराट कोहली ने जीत में बदला, सीरीज बराबर

AUS vs IND, 3rd T20I: विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर नाबाद 60 रन जोड़कर दिखाया कि ये दोनों संकट में भारत की नई विजेता जोड़ी के रूप में उभरे हैं.

AUS vs IND, 3rd T20I: आतिशी शुरुआत को विराट कोहली ने जीत में बदला, सीरीज बराबर
AUS vs IND, 3rd T20I: विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी क्रिकेटप्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगी.
  • ऑस्ट्रेलिया- (20 ओवरों में 6 विकेट खोकर) 164 रन, डार्सी शॉर्ट 33, फिंच 28
  • एलेक्स कैली 27, स्टोइनिस नाबाद 25, क्रुणाल 36 पर 4
  • भारत- (19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर) 168 रन, विराट नाबाद 61 रन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिडनी:

पहले पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में जोड़े गए 67 रन और फिर बाद में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61 रन, 41 गेंद, 4 चौके, 2 छक्कों) के बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने सिडनी में तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. दिनेश कार्तिक (नाबाद 22 रन, 18 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने भी आखिरी पलों में तब अहम पारी खेली, जब भारत को आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए 53 रन बनाने थे. विराट कोहली (Virat Kohli not out 61 runs helped India to draw the series) की यह पारी लंबे समय तक क्रिकेटप्रेमियों को याद रहेगी. विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर नाबाद 60 रन की साझेदारी की. और इन दोनों ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को यह संदेश दिया ये दोनों संकट के समय में टीम इंडिया की नई मैच जिताऊ जोड़ी है. 
 

पावर प्ले: हालिया समय की सर्वश्रेष्ठ पावर!मौके पर चूके ये सितारेविकेट पतनः 67-1 (धवन, 5.3), 67-2 (रोहित, 6.5), 108-1 (राहुल, 12.6), 108-4 (पंत, 13.1)पावर-प्ले: खलील को बनाया निशाना !क्रुणाल का कहर!महंगे साबित हुए अनुभवी सीमरविकेट पतन: 68-1 (फिंच, 8.3), 73-2 (शॉर्ट, 9.1), 73-3 (मैक्डरमट, 9.2), 90-4 (मैक्सवेल, 13.1), 119-5 (कैरी, 15.5), 131-6 (लिन, 17.2)ऑस्ट्रेलिया ने इस आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लैन मैक्सवेल, मारकस स्टोइनिस, बेन मैक्डरमट, एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, मिशेल स्टार्क,एंड्रयू टाई और एडम जंपा

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराहVIDEO: जानिए कि धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने पर क्रिकेट पंडितों की राय क्या रही. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com