
वनडे में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को धुर विरोधी इंग्लैंड ने शनिवार को बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की करिश्माई बल्लेबाजी के दम पर बाहर का रास्ता दिखाया. इस मैच का भी फैसला भी बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम से हुआ. इससे बांग्लादेश टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 'करो या मरो' वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 277 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 40.2 ओवरों में 4 विकेट पर 240 रन बना लिए. डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार इतने ही ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 200 रन होना था, जबकि उसने 40 रन अधिक बना लिए. इस प्रकार इंग्लैंड को 40 रन से विजयी घोषित कर दिया गया. इंग्लैंड टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 109 गेंदों में नाबाद 102 रन (13 चौके, 2 छक्के) ठोके, जबकि जॉस बटलर 29 रन पर नाबाद रहे. कप्तान इयोन मॉर्गन ने 81 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 8 चौके जड़े. मॉर्गन ने चौथे विकेट के लिए स्टोक्स के साथ 159 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड ने पहला विकेट (जेसन रॉय) चार रन पर, तो दूसरा विकेट (एलेक्स हेल्स) छह रन पर खोया. तीसरा विकेट (जो रूट) 35 रन पर गिरा. चौथा विकेट 194 रन पर गिरा. हेजलवुड ने दो विकेट और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया.
कंगारू टीम से लगीं तीन फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 71 रन (64 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) बनाकर नाबाद रहे. एरॉन फिंच ने 64 गेंदों में 68 रन (8 चौके) ठोके. उन्होंने 47 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 77 गेंदों में 56 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने 25 गेंदों में 21 रन बनाए. फिंच ने पहले विकेट के लिए वॉर्नर के साथ 40 रन, तो दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 96 रनों की अहम साझेदारी की. ट्रेविस हेड ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया. हेड ने दसवें विकेट के लिए जॉश हेजलवुड के साथ नाबाद 23 रन जोड़कर कंगारुओं को सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और आदिल राशिद ने झटके 4-4 विकेट, जबकि बेन स्टोक्स को एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बैटिंग का पूरा अपडेट
पहले 20 ओवर : धड़ाधड़ तीन विकेट गिरे, छा गए मॉर्गन और स्टोक्स
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय की नियमित सलामी जोड़ी ने की. कंगारू टीम से गेंदबाजी की कमान मिचेल स्टार्क ने संभाली. उनको पहली ही गेंद पर चौका पड़ गया. फिर दूसरी ही गेंद पर उन्होंने रॉय (4) को पैवेलियन की राह पकड़ा दी. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भी विकेट गिरा. जॉश हेजलवुड ने एलेक्स हेल्स को खाता भी नहीं खोलने दिया. उनको एरॉन फिंच ने लपका. इस प्रकार छह रन बनते-बनते इंग्लैंड के दो विकेट लौट गए. तीसरे ओवर में चार रन आए. चौथे ओवर में मॉर्गन ने हेजलवुड को तीन चौके जड़े. ओवर में 14 रन बने. पांचवें ओवर में सात रन आए. छठे ओवर में हेजलवुड ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. उन्होंने जो रूट (15) को कीपर मैथ्यू वेड से कैच कराया. ओवर खत्म होते ही बारिश आ गई और खेल रुक गया. कुछ देर के बाद खेल फिर शुरू हुआ और सातवां ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला, जिनकी गेंदों पर मॉर्गन ने लगातार दो चौके जड़ दिए. आठवें और नौवें ओवर में कुल सात रन बने. दसवें ओवर में मॉर्गन ने एक छक्के सहित सात रन बनाए.
11वें ओवर में स्टोक्स ने कमिन्स को दौ चौके लगाकर 11 रन बना लिए, तो वहीं 12वें ओवर में मॉर्गन ने हेजलवुड को छक्का लगाते हुए आठ बनाए. 13वें और 14वें ओवर में कुल 14 रन बने और दो चौके लगे. 15वें ओवर में स्टोक्स ने दो चौके लगाते हुए 13 रन जोड़ लिए. 16वें ओवर में सात रन बने. 17वें ओवर में छह रन आए. 18वें ओवर में स्टार्क को छक्का लगाकर स्टोक्स ने 39 गेंदों में फिफ्टी बनाई. 18वें और 19वें ओवर में कुल 10 रन बने. 20वें ओवर में दो रन बने. 20 ओवर बाद इंग्लैंड- 126/3.
21 से 40.2 ओवर : बेन स्टोक्स का तूफान, ठोका शतक, इंग्लैंड की जीत
21वां स्पिनर एडम जम्पा ने किया, जिसमें स्टोक्स ने एक चौका जड़ते हुए छह रन बनाए. 22वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने किया, जिसमें पहली ही गेंद पर मॉर्गन ने छक्का जड़ दिया. 23वें और 24वें ओवर में कुल 14 रन आए. 25वें और 26वें ओवर में कुल 17 रन बने. 27वें और 28वें ओवर में आठ रन बने. 29वें और 30वें ओवर में 10 रन बने. 31वें ओवर में छह रन बने. 32वें ओवर में कप्तान इयोन मॉर्गन 87 रन (81 गेंद) पर रनआउट हो गए. 32वें और 33वें ओवर में तीन रन बने. 34वें और 35वें ओवर में 12 रन आए. 36वें और 37वें ओवर में तीन चौके सहित कुल 15 रन बने. 38वें ओवर में तीन रन आए. 39वें ओवर में जम्पा की गेंद पर बटलर ने छक्का जड़ते हुए सात रन लिए. 39वें और 40वें ओवर में 10 रन बने. 41वें ओवर में जम्पा की पहली गेंद पर चौका लगाकर बेन स्टोक्स ने 108 गेंदों में शतक पूरा किया. दूसरी गेंद के बाद बारिश आ गई और खेल एक बार फिर रुक गया. 40.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 240 रन रहा. डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार उसे 40 कन से विजयी घोषित कर दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग का ओवर दर ओवर अपडेट...
पहले 20 ओवर : डेविड वॉर्नर आउट, फिंच की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की जोड़ी ने की, जबकि इंग्लिश गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज जैक बॉल ने संभाली. जैक ने पहला ओवर मैडन किया. दूसरा ओवर मार्क वुड ने डाला, जिसमें एक रन बना. तीसरे ओवर में फिंच ने हाथ खोले और जैक को दो चौके जमा दिए. ओवर में 10 रन बने. चौथे ओवर में वुड की गेंद पर वॉर्नर ने चौका जड़ा. ओवर में छह रन बने. पांचवें और छठे ओवर में कुल 12 रन बने. सातवें ओवर में आठ रन बने. नौवें ओवर में वुड ने कंगारुओं को बड़ा झटका दिया. उन्होंने डेविड वॉर्नर (21) को कीपर जॉस बटलर से कैच कराया. ओवर में 10 रन बने.
11वें ओवर में फिंच ने लियाम प्लंकेट को दो चौके लगाते हुए 11 रन जोड़ लिए. 12वें, 13वें, 14वें और 15वें ओवर में कुल नौ रन बने. 16वें ओवर में फिंच ने बेन स्टोक्स पर हमला बोल दिया और तीन चौके जड़ते हुए ओवर में 14 रन बना लिए. 17वें और 18वें ओवर में आठ रन बने. फिंच ने 17वें ओवर में 47 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. 19वें ओवर में स्मिथ ने चौका लगाया और फिंच के साथ 13 रन जोड़े. 20वें ओवर में तीन रन बने. ट्रेविस हेड (71 रन, 64 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और जॉश हेजलवुड (1) नाबाद लौटे. 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया- 114/1.
21 से 40 ओवर : स्मिथ की फिफ्टी, 3 विकेट खोए
21वें और 22वें ओवर में कुल 14 रन बने. 23वें ओवर में कंगारू टीम को दूसरा झटका लगा, जब एरॉन फिंच को बेन स्टोक्स ने 68 रन (64 गेंद, 8 चौके) पर इयोन मॉर्गन से कैच करा दिया. ओवर में आठ रन आए. 24वां ओवर मैडन रहा. 25वें ओवर में हेनरिक्स ने स्टोक्स को दो चौके जड़े और ओवर में 11 रन बना लिए. 26वें और 27वें ओवर में 13 रन आए. 28वें ओवर में हेनरिक्स ने आदिल राशिद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन मिडऑन पर लियाम प्लंकेट ने लपक लिया. 29वें, 30वें और 31वें ओवर में कुल 17 रन आए. 32वें ओवर में चार रन बने. 33वें ओवर में वुड ने स्टीव स्मिथ (56 रन, 77 गेंद) को प्लंकेट से कैच करा दिया. यह ओवर मैडन रहा. 34वें ओवर में दो रन बने. 35वें ओवर में ट्रेविस हेड बच गए, जब गेंद बैट का किनारा लेती हुई कीपर के पास से बाउंड्री पार चली गई. 36वें और 37वें ओवर में आठ रन बने. 38वें और 39वें ओवर में कुल 14 रन आए. 40वें ओवर में नौ रन बने. 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया- 220/4.
41 से 50 ओवर : ट्रेविस हेड की तूफानी पारी, 5 विकेट गिरे
41वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खाते में 11 रन आए. हेड ने लगातार दो चौके जड़े. 42वां ओवर स्पिनर आदिल राशिद ने किया, जिसमें आठ रन बने. 43वें ओवर में मार्क वुड की पहली ही गेंद पर प्लंकेट ने मैक्सवेल का कैच टपका दिया. उस समय वह 20 रन के निजी स्कोर पर थे. फिर तीसरी गेंद को मैक्सवेल ने उठाकर खेला, जिसे डीप बाउंड्री के बिल्कुल नजदीक जेसन रॉय ने खूबसूरती से लपक लिया. थर्ड अंपायर ने काफी समय लेते हुए अंत में मैक्सवेल को आउट करार दिया. ओवर में तीन रन बने. 44वें ओवर में राशिद ने मैथ्यू वेड (2) को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने मिचेल स्टार्क (0) को जो रूट के हाथों कैच करा दिया. राशिद के इस ओवर में दो विकेट गिरे और तीन रन बने.
45वें और 46वें ओवर में आठ रन बने. राशिद ने 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर पैट कमिन्स (4) को अपनी ही गेंद पर लपका. 47वें ओवर में मार्क वुड ने एडम जम्पा (0) को फुलटॉस पर बोल्ड कर दिया. ओवर में एक रन बना. 48वें ओवर में चार रन बने. 49वें ओवर में हेड ने जैक बॉल को छक्का लगाते हुए सात रन बना लिए. 50वें ओवर में बेन स्टोक्स की पहली गेंद को भी हेड ने छक्के के लिए भेजा. अंतिम ओवर में 12 रन बने. 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया- 277/9.
हारे तो बाहर, जीते तो सेमीफाइनल में...
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला भारत-पाकिस्तान जैसा ही रोमांचक होता है. ऐसे में इंग्लैंड को घरेलू दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा और उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मतलब ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए भरपूर पसीना बहाना होगा. ऑस्ट्रेलिया को पिछले दोनों मैचों में अंक बांटने पड़े और अब और उसके दो मैचों में दो अंक हैं. अभी तक उसे कोई भी पूरा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आज भी बारिश होने की संभावना है. यहां एजबेस्टन में खेले गये तीनों मैच बारिश से प्रभावित रहे. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम आज हार जाती है, तो बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जीतने पर कंगारू टीम सेमी में होगी.
टीमें इस प्रकार हैं...
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, पैट कमिन्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोएजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और एडम जंपा.
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जैक बॉल, एलेक्स हेल्स, जॉस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और मार्क वुड.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं