Legends League Cricket 2022: पठान ब्रदर चमके, इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 6 विकेट से दी शिकस्त

पठान बंधुओं युसुफ और इरफान के शानदार खेल के दम पर भारतीय टीम इंडियन महाराजा ने यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में एशियन लायन्स को छह विकेट से हराया.

Legends League Cricket 2022: पठान ब्रदर चमके, इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 6 विकेट से दी शिकस्त

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसुफ पठान

खास बातें

  • इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 6 विकेट से हराया
  • युसुफ और इरफान ने दिखाया शानदार खेल
  • युसुफ ने महज महज 40 गेंद में कूट डाले 80 रन
मस्कट:

पठान बंधुओं युसुफ और इरफान के शानदार खेल के दम पर भारतीय टीम इंडियन महाराजा ने यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) टी20 टूर्नामेंट में एशियन लायन्स को छह विकेट से हराया. युसुफ ने 40 गेंदों पर पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 80 रन बनाये जबकि कप्तान मोहम्मद कैफ ने नाबाद 42 रन की पारी खेली जिससे इंडियन महाराजा ने 176 रन का लक्ष्य पांच गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर दिया. एशियाई टीम की तरफ से शोएब अख्तर ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया.

एशियन लायन्स के कप्तान मिसबाह उल हक ने युसुफ की पारी के बारे में कहा, ‘‘उसने जिस तरह की फॉर्म दिखायी, ऐसा लगा कि वह सीधे आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खेलकर आ रहा हो.''

पाक बल्लेबाज के जोरदार शॉट से अंपायर का हुआ बुरा हाल, गिरते पड़ते किसी तरह खुद को बचाया, देखें Video


महाराजा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. इरफान पठान ने अपने पहले ओवर में मोहम्मद हफीज (16) और मोहम्मद यूसुफ (एक) के विकेट निकाल दिये. उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिये तथा बाद में 10 गेंदों पर नाबाद 22 रन की पारी भी खेली.

एशियन लायन्स की तरफ से उपुल थरंगा ने 66 और मिसबाह ने 44 रन बनाये.

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)