नई दिल्ली:
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और शिखर धवन को दुनिया के नंबर एक आलू चिप्स के ब्रांड लेज ने इस सत्र के अपने नए अभियान के विज्ञापन के लिए चुना है।
इन चार क्रिकेटरों के अलावा इस विज्ञापन में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रवि शास्त्री और अंतरराष्ट्रीय अंपायर बिली बाडन भी दिखाई देंगे।
इस अभियान के तहत लेज हाल में लाए गए अपने छह जायकों को पांच रुपये के पैक में पेश करेगा।
इसकी फाइनल फिल्म 20 अप्रैल को टीवी पर दिखाई जाएगी जिसमें लेज की जायका टीम के रहस्यमयी मालिक का पता चलेगा।
इन चार क्रिकेटरों के अलावा इस विज्ञापन में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रवि शास्त्री और अंतरराष्ट्रीय अंपायर बिली बाडन भी दिखाई देंगे।
इस अभियान के तहत लेज हाल में लाए गए अपने छह जायकों को पांच रुपये के पैक में पेश करेगा।
इसकी फाइनल फिल्म 20 अप्रैल को टीवी पर दिखाई जाएगी जिसमें लेज की जायका टीम के रहस्यमयी मालिक का पता चलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, लेज विज्ञापन, Mahendra Singh Dhoni, Gautam Gambhir, Lays Advertisement