विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2020

Lanka Premier League में खेलने वाले खिलाड़ियों की घोषणा, शाहिद अफरीदी भी खेलेंगे, जानिए पूरी लिस्ट

Lanka Premier LeagueLanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) के लिए खिलाड़ियों और टीमों का ऐलान कर दिया गया है. 21 नवंबर से लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) की शुरूआत होगी. लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Lanka Premier League में खेलने वाले खिलाड़ियों की घोषणा, शाहिद अफरीदी भी खेलेंगे, जानिए पूरी लिस्ट
Lanka Premier League के टीम और खिलाड़ियों की घोषणा, जानिए पूरी डिटेल्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Lanka Premier League 2020 में खेलने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
पाकिस्तान के 8 खिलाड़ी लीग में खेलते हुए दिखेंगे
भारत के मनप्रीत और बिस्ला भी खेलते हुए दिखेंगे

Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) के लिए खिलाड़ियों और टीमों का ऐलान कर दिया गया है. 21 नवंबर से लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) की शुरूआत होगी. लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. यानि आईपीएल के बाद फैन्स को क्रिकेट का एक औऱ बड़ा डोज मिलने वाला है. लंका प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें होंगी, जिसमें कैंडी टस्कर्स, कोलंबो किंग्स, दांबुला हॉक्स, गाले ग्लैडिएटर्स और जाफना स्टेलियोंस की नाम वाले टीम शामिल हैं. कोलंबो किंग्स के लिए कोच की भूमिका डेव व्हाटमोर निभाने वाले हैं तो वहीं कैंडी टस्कर्स ने कोच की जिम्मेदारी हसन तिलकरत्ने को दी है. इसके अलावा गाले ग्लेडिएटर्स की टीम ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान को कोच पद पर नियुक्त किया है.

Yuzvendra Chahal ने मंगेतर के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, जडेजा बोले- सचमुच एक दूसरे के लिए...'

टूर्नामेंट की चौथी टीम डांबुला हॉक्स ने कोच के लिए जॉन लुइस को टीम के साथ जोड़ा है. वहीं, जाफना स्टेलियंस की टीम के लिए थिलिना कंडमबी को कोच के तौर पर अपनी टीम में जोड़ा है. बता दें लंका प्रीमियर लीग का फाइनल 13 दिसंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 23 मैच खेले जाएंगे. लंका प्रीमियर लीग के मैच रांगिरी डांबुला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरीयावेवा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

शाहिद अफरीदी भी खेलेंगे लंका प्रीमियर लीग
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी खेलते हुए नजर आएंगे. अफरीदी टी-20 क्रिकेट के सबसे दिग्गज खिलाड़ी में से एक रहे हैं. पाकिस्तान का यह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गाले  ग्लैडिएटर्स की टीम की ओर से टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आने वाले हैं. क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर अफरीदी का जलवा देखने को मिलेगा. इस टीम में मोहम्मद आमिर, सरफराज अहमद, आजम खान भी खेलते हुए दिखेंगे.

SRK ने कोलकाता नाइट राइडर्स का Fan Anthem किया लॉन्च, वायरल हुआ Video. देखें

टीमें और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

कैंडी टस्कर्स

श्रीलंकन खिलाड़ी: कुसाल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, नुवान प्रदीप, सीकुगे प्रसन्ना, एसेला गुनारेथने, कामिंदु मेंडिस, दिलरुवान परेरा, प्रियमल परेरा, कवीशा अंजुला, लसिथ एम्बुलदेनिया, लहिरू समाराकुन, निशन मदुष्का फर्नांडो, चमन एडमंड, एडमंड

विदेशी खिलाड़ी जो इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेगें: क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, नवीन-उल-हक

कोलंबो किंग्स

श्रीलंकन खिलाड़ी: एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, दिनेश चंडीमल, अमीला अपोंसो, आशान प्रियंजय, दुशमंथा चमीरा, जेफरी वांडरसे, थिकशिला डी सिल्वा, पीएचटी कौशल, लहिरु उदारा, हिमेश रामनायका, कलना परेरा, थारिंद रथारू, अरविंद राठौर

विदेशी खिलाड़ी जो इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेगें: आंद्रे रसेल, फाफ डु प्लेसिस, मनप्रीत सिंह गोनी, मनविंदर बिस्ला, रविंद्रपाल सिंह

दांबुला  हॉक्स

श्रीलंकन खिलाड़ी: दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला, लाहिरु कुमारा, ओशदा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरु मदुशंका, उपुल थरंगा, एंजेलो परेरा, रमेश मिश्री, पुलिना थरंगा, एशेन बंडारा, दिलशान मदुशंका, सचिंदू सहकारिता

विदेशी खिलाड़ी जो इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेगें:: डेविड मिलर, कार्लोस ब्रैथवेट, समित पटेल, पॉल स्टर्लिंग

गाले ग्लैडिएटर्स 

श्रीलंकन खिलाड़ी: लसिथ मलिंगा, दानुष्का गुणातिलका, भानुका राजपक्ष, अकिला धनंजया, मिलिंडा सिरिवर्देना, लखन संदाकन, शहन जयसूर्या, असिता फर्नांडो, नुवान तुषारा, मोहोम शिराज, धनजया लखन, चनाका रुवाँसीरी

विदेशी खिलाड़ी जो इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेगें:: शाहिद अफरीदी, कॉलिन इनग्राम, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद आमिर, सरफराज अहमद, आजम खान

जाफना स्टेलियोंस

श्रीलंकन खिलाड़ी: थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, दानंजया डी सिल्वा, सुरंगा लकमल, बिनुरा फर्नांडो, मिनोद भानुका, चतुरंगा डी सिल्वा, महेश थेकशाना, चरिथ असालंका, नुविनिदु फर्नांडो, कानगरत्नम कपिलराज, दवेन्द्र सिन्हा, दीनदीन दीना

विदेशी खिलाड़ी जो इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेगें:: डेविड मलान, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, आसिफ अली
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com