मोहाली:
आलोचना से घिरे पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होने का टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है।
पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हार झेलनी पड़ी और अब फैसलाबाद वोल्व्स लगातार दो हार के बाद चैंपियंस लीग टी-20 क्वालीफायर से बाहर हो गई।
मिसबाह ने बुधवार रात मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा है और कोई खिलाड़ी नहीं खेल रहा है, कोई मौका नहीं है, तो इसका असर तो पड़ता ही है। जब आप अपने देश में खेलते हैं, तो बाहर खेलने पर आत्मविश्वास बढ़ जाता है।
यह पूछने पर कि क्या वह अपेक्षाओं का दबाव महसूस कर रहे हैं, मिसबाह ने कहा, कई बार ऐसा होता है कि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है, जैसा इस समय पाकिस्तानी टीम के साथ हो रहा है। जहां तक फैसलाबाद टीम का सवाल है, तो यह अनुभवहीन टीम है और इसमें बड़े खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा, हारने पर निराशा होती है, लेकिन इस टीम के अधिकांश खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। यहां खेलकर उन्हें अहसास होगा कि कहां सुधार करना है।
पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हार झेलनी पड़ी और अब फैसलाबाद वोल्व्स लगातार दो हार के बाद चैंपियंस लीग टी-20 क्वालीफायर से बाहर हो गई।
मिसबाह ने बुधवार रात मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा है और कोई खिलाड़ी नहीं खेल रहा है, कोई मौका नहीं है, तो इसका असर तो पड़ता ही है। जब आप अपने देश में खेलते हैं, तो बाहर खेलने पर आत्मविश्वास बढ़ जाता है।
यह पूछने पर कि क्या वह अपेक्षाओं का दबाव महसूस कर रहे हैं, मिसबाह ने कहा, कई बार ऐसा होता है कि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है, जैसा इस समय पाकिस्तानी टीम के साथ हो रहा है। जहां तक फैसलाबाद टीम का सवाल है, तो यह अनुभवहीन टीम है और इसमें बड़े खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा, हारने पर निराशा होती है, लेकिन इस टीम के अधिकांश खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। यहां खेलकर उन्हें अहसास होगा कि कहां सुधार करना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं