विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

श्रीलंकाई क्रिकेटर कुशाल परेरा का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव, न्यूजीलैंड दौरे से वापस बुलाए गए

श्रीलंकाई क्रिकेटर कुशाल परेरा का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव, न्यूजीलैंड दौरे से वापस बुलाए गए
कुशाल परेरा की फाइल तस्वीर (एएफपी फोटो)
कोलंबो: श्रीलंका ने ड्रग टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाल परेरा के पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे से वापस बुला लिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, श्रीलंका क्रिकेट को सलाह दी गई है कि कुशाल जनिथ परेरा ने हाल में पाकिस्तान सीरीज के दौरान आईसीसी के परीक्षण के लिए जो नमूना मुहैया कराया है, उसका प्रतिबंधित पदार्थ के लिए सकारात्मक नतीजा आया है।

एसएलसी ने बयान में कहा कि सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा उनकी जगह लेंगे। परेरा को डुनेडिन में 10 दिसंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलना था।

वह उपुल थरंगा के बाद श्रीलंका के दूसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाया गया है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थरंगा को 2011 विश्व कप के बाद तीन महीने के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुशाल परेरा, श्रीलंका, क्रिकेट, उपुल थरंगा, ड्रग टेस्ट, आईसीसी, Kusal Perera, Sri Lanka, Cricket, ICC, Drug Test