विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

'चाइनामैन' बॉलर कुलदीप यादव ने इस मशहूर कंपनी के साथ किया करार

टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने डिजिटल आईडेंटिटी मैनेजमेंट कंपनी से करार किया है.’

'चाइनामैन' बॉलर कुलदीप यादव ने इस मशहूर कंपनी के साथ किया करार
थोड़े से ही समय में कुलदीप यादव ने कप्‍तान विराट कोहली का विश्‍वास हासिल कर लिया है (फाइल फोटो)
  • धोनी, वीरू जैसे नामी क्रिकेटरों से जुड़ी है टीएसडी कोर्प
  • कुलदीप ने अपनी बॉलिंग से हर किसी को प्रभावित किया है
  • 2 टेस्‍ट, 11 वनडे और 4टी20 मैच खेल चुका हैं यह बॉलर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने डिजिटल आईडेंटिटी मैनेजमेंट कंपनी (टीएसडी कोर्प) से करार किया है जो महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल से भी जुड़ी हुई है. टीएसडी कोर्प से जुड़ने के बारे में कुलदीप ने कहा, ‘टीएसडी और सर्कल ऑफ क्रिकेट से जुड़ना शानदार है. वे सोशल मीडिया हैंडलिंग में अच्छा का काम कर रहे हैं. यह मुझे अपने प्रशंसकों से जोड़ता है और अपने खेल को प्रभावित किये बिना उनसे जुड़ना आसान है.’

यह भी पढ़ें : अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों के बारे में कुलदीप यादव ने कही यह बात

टीएसडी के संस्थापक पंकज राहुल सिंह ने इस मौके पर कहा, ‘कुलदीप सिर्फ एक शानदार क्रिकेटर ही नहीं हैं बल्कि एक अच्‍छे इंसान भी हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय तक अहम भूमिका निभाएंगे. हम क्रिकेट ऑफ सर्कल और टीएसडी परिवार का हिस्सा बनाकर उत्साहित हैं. ’

वीडियो: विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए
गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में ही अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. यूपी के इस बॉलर ने 2 टेस्‍ट, 11 वनडे और 4टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. टेस्‍ट क्रिकेट में 9, वनडे में 18 और टी20 में पांच विकेट उनके नाम पर हैं. यही नहीं, कुलदीप वनडे में टीम इंडिया के लिए हैट्रिक भी ले चुके हैं. थोड़े से ही समय में कुलदीप ने कप्‍तान विराट कोहली  का विश्‍वास हासिल कर लिया है. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com