
Are Kuldeep Yadav And Rasha Thadani Dating: टीम इंडिया के 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हालांकि, इनदिनों वह अपने क्रिकेट को लेकर कम बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ कथित संबंधों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में हैं. 29 वर्षीय स्पिनर ने जब से राशा की कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर लाइक किया है. तब से वह चर्चा के केंद्र बन गए हैं.
हाल ही में 19 वर्षीय राशा थडानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. जिसे कुलदीप यादव भी लाइक करने से खुद को नहीं रोक पाए. इसी के बाद से अटकलों का दौर शुरु हुआ है. कुलदीप इंस्टाग्राम पर राशा को फॉलो भी करते हैं. जिसे फैंस दोनों के रोमांटिक संबंध से जोड़ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस चाहें जो कुछ भी कहें, लेकिन अपने रिश्तों पर ना तो कुलदीप और ना ही राशा ने अबतक कोई बयान दिया है. जिसकी वजह से यह अटकलें शुरुआती क्षणों में निराधार नजर आती हैं. जबतक कुलदीप या राशा की तरफ से इन अफवाहों का खंडन नहीं किया जाता है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशंसकों और मीडिया के बीच ऐसे ही अटकलों का दौर जारी रहेगा.

जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं राशा
अफवाहों की आग में घी डालने का काम राशा की टाइमिंग भी है. दरअसल, जल्द ही वह बॉलीवुड में दस्तक देनी वाली हैं. यही वजह है कि लोग उनसे जड़ी तमाम बातों को जानना चाहते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग उनसे जुडी अफवाहें भी लोगों के बीच फैला रहे हैं.

चोट से उबर रहे हैं कुलदीप
वहीं बात करें कुलदीप यादव के बारे में तो वह अपनी चोट से उबरने में लगे हुए हैं. हाल ही में वह जर्मनी से अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करके भारत लौटे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वह फिट होकर एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए मैदान में जलवा बिखरेंगे.
यह भी पढ़ें- ईशान किशन का विस्फोट, मोहम्मद शमी को लगी फिर से चोट, जानें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्या कुछ हुआ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं