विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

श्रीकांत ने नरेंद्र मोदी के साथ बिताए लम्हों को याद किया

श्रीकांत ने नरेंद्र मोदी के साथ बिताए लम्हों को याद किया
अहमदाबाद:

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सरदार पटेल स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले मुकाबले से पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिताए लम्हों को याद किया।

श्रीकांत ने संवाददाताओं से कहा, लंबे समय बाद अहमदाबाद आकर अच्छा लगा। इससे पहले 2011 में मैं यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप क्वार्टर फाइनल देखने आया था। यह भारत के लिए अहम मुकाबला था और मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री और अब बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ मैच देखा था।

उन्होंने कहा, भारत ने तब इस स्टेडियम में वह मैच जीता था। अब हम शुक्रवार को रॉयल्स के खिलाफ खेलेंगे। मेरा मानना है कि यह मैदान एक बार फिर हमारे लिए भाग्यशाली रहेगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
के श्रीकांत, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, नरेंद्र मोदी, सनराइजर्स हैदराबाद, K Srikkanth, IPL, Indian Premier League, Narendra Modi, Sunrisers Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com