विज्ञापन

Who is Kranti Goud? कौन हैं 21 वर्षीय युवा सनसनी क्रांति गौड़? जिनके सामने अंग्रेजों ने टेक दिए घुटने

Who is Kranti Goud? क्रांति गौड़ का जन्म 11 अगस्त साल 2003 में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 21 साल है. देश के लिए उन्होंने चार वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला है.

Who is Kranti Goud?  कौन हैं 21 वर्षीय युवा सनसनी क्रांति गौड़? जिनके सामने अंग्रेजों ने टेक दिए घुटने
Kranti Goud
  • भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने तेरह रनों से जीत हासिल की.
  • कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चौथे नंबर पर शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया.
  • मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने नौ दशमलव पांच ओवर में छह विकेट लिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Who is Kranti Goud? भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते कल (22 जुलाई 2025) चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम 13 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच की हीरो कप्तान हरमनप्रीत कौर (102) रहीं. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से भी नवाजा गया. कैप्टन हरमनप्रीत कौर के अलावा एक और खिलाड़ी रही जो टीम को जीत में दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. ये कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से ताल्लुक रखने वाली युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ हैं. 21 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते कल भारतीय टीम की तरफ से कुल 9.5 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 5.28 की इकोनॉमी से 52 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाने में कामयाब रहीं. नतीजन भारतीय महिला टीम 13 रनों के अंतर से आखिरी मुकाबला अपने नाम करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. 

कौन हैं क्रांति गौड़? 

युवा महिला क्रिकेटर का जन्म 11 अगस्त साल 2003 में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुआ था. बचपन से ही उन्हें खेलने कूदने का शौक था. उन्होंने क्रिकेट का आगाज सर्वप्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट से किया था. मगर किस्मत ने पलटी मारी और एमपी की जूनियर टीम में खेलने का मौका मिल गया. यहां से उनका असली क्रिकेट करियर चालु हुआ. जल्द ही उन्हें मध्यप्रदेश की अंडर-23 टीम में भी शिरकत करने का मौका मिल गया. घरेलू क्रिकेट में उनके उम्दा खेल को देखते हुए महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने उनपर दाव लगाया. यहां भी उनका जलवा. परिणाम ये रहा कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद महिला प्रीमियर लीग में भी उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और जल्द ही उन्हें सीनियर महिला टीम में शिरकत करने का मौका मिल गया.

क्रांति गौड़ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें क्रांति गौड़ के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए चार वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला है. इस बीच वनडे की चार पारियों में 17.55 की औसत से उन्हें नौ सफलता हाथ लगी है, जबकि टी20 में उन्हें अब भी अपने पहले विकेट की दरकार है. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'मैनचेस्टर' का 'किंग' है ये बल्लेबाज, चौकों का शतक जड़ बनाए हैं सर्वाधिक रन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com