न्यूजीलैंड टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 243 का टारगेट इस समय जबर्दस्त फार्म में चल रही टीम इंडिया के लिए कमोबेश आसान माना जा रहा था, लेकिन केन विलियम्सन की न्यूजीलैंड टीम ने पलटवार करते हुए भारतीय खेमे से जीत छीन ली.
मैच टीम इंडिया भले ही हार गई, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि दर्शकों के लिए मुकाबला 'पैसा वसूल' रहा. मैच में पलड़ा एक पक्ष से दूसरे पक्ष की ओर जाता रहा. पारी के पहले ही ओवर में जब उमेश यादव ने विकेट हासिल किया तो भारतीय खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था लेकिन कप्तान विलियम्सन और लॉथम की साझेदारी के बाद मैच न्यूजीलैंड की ओर मुड़ता लगा.
25 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 2 विकेट पर 131 रन था और लग रहा था कि भारत को 300 या इससे अधिक का स्कोर चेज करना होगा. लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा ने स्थितियां अपने पक्ष में कर लीं. डेथ ओवर्स में भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई. विपक्षी बल्लेबाज इस दौरान ज्यादा रन नहीं बना सके और विकेट गंवाने पड़े सो अलग. न्यूजीलैंड के 50 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन तक ही पहुंच पाने के बाद लगा कि भारत के लिए 2-0 की बढ़त ज्यादा दूर नहीं है. विलियम्सन ने टीम की बल्लेबाजी को सबसे बड़ा सहारा दिया और शतकीय पारी खेली.
जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत बेहद धीमी हुई और पहले पांच ओवर में महज 18 और 10 ओवर में 35 रन जुड़े. रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे के आउट होने के बाद लगा कि मैच में कीवी टीम की पकड़ मजबूत हो रही है. इस समय 20 ओवर में स्कोर था 74/4.इन क्षणों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले केदार जाधव और फिर अक्षर पटेल के साथ अच्छी साझेदारियां की और मैच में भारत को वापस ले आए. केदार जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए उन्होंने 66 और अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े. ओवर तेजी से खत्म हो रहे थे लेकिन मैच फिनिशर माही के विकेट पर रहने से आस बंधी हुई थी.
ऐसे में 172 के स्कोर पर साउदी ने जब अपनी गेंद पर धोनी (39) को आउट किया तो दर्शकों का कोलाहल थम सा गया. इसके बाद अक्षर पटेल और अमित मिश्रा के आउट होते ही मानो मैच का नतीजा तय हो गया था. थोड़ी सी उम्मीद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या पर टिकी थीं, हार्दिक ने नौवें विकेट के लिए उमेश यादव के साथ 49 रन की साझेदारी कर डाली. स्टेडियम में फिर दर्शकों का शोर जोर पकड़ने लगा था और जीत की उम्मीद फिर जाग उठी थी. लेकिन 232 के स्कोर पर हार्दिक के 36 रन के निजी स्कोर पर आउट होते ही यह उम्मीदें धराशायी हो गईं. टीम इंडिया 49.3 ओवर में 236 रन बनाकर आउट हुई. इस तरह मैच को न्यूजीलैंड ने छह रन से जीता
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही सीरीज जीवंत हो गई है. टेस्ट सीरीज की 'क्लीन स्वीप' और धर्मशाला में टीम इंडिया के जीत के बाद न्यूजीलैंड की ओर से इस पलटवार की उम्मीद ज्यादा लोगों को नहीं थी, लेकिन विलियम्सन की शतकीय पारी ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों में वह विश्वास भरा है जहां से वे वनडे सीरीज के आगे के मैचों में भारत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं....
---------------------------------------------
ओवर दर ओवर : दोनों टीमों की पारियां
---------------------------------------------
न्यूजीलैंड पारी
पांच ओवर के बाद : 20/1
10 ओवर के बाद : 50/1
15 ओवर के बाद : 85/1
20 ओवर के बाद : 115/1
25 ओवर के बाद : 131/2
30 ओवर के बाद : 156/2
35 ओवर के बाद : 176/3
40 ओवर के बाद : 202/3
45 ओवर के बाद : 224/6
50 ओवर के बाद : 242/9
---------------------
टीम इंडिया की पारी
पांच ओवर के बाद : 18/0
10 ओवर के बाद : 35/1
15 ओवर के बाद : 57/2
20 ओवर के बाद : 74/4
25 ओवर के बाद : 97/4
30 ओवर के बाद : 134/4
35 ओवर के बाद : 149/5
40 ओवर के बाद : 178/6
45 ओवर के बाद : 204/8
49.3 ओवर में : 236
----------------------------
मैच टीम इंडिया भले ही हार गई, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि दर्शकों के लिए मुकाबला 'पैसा वसूल' रहा. मैच में पलड़ा एक पक्ष से दूसरे पक्ष की ओर जाता रहा. पारी के पहले ही ओवर में जब उमेश यादव ने विकेट हासिल किया तो भारतीय खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था लेकिन कप्तान विलियम्सन और लॉथम की साझेदारी के बाद मैच न्यूजीलैंड की ओर मुड़ता लगा.
25 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 2 विकेट पर 131 रन था और लग रहा था कि भारत को 300 या इससे अधिक का स्कोर चेज करना होगा. लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा ने स्थितियां अपने पक्ष में कर लीं. डेथ ओवर्स में भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई. विपक्षी बल्लेबाज इस दौरान ज्यादा रन नहीं बना सके और विकेट गंवाने पड़े सो अलग. न्यूजीलैंड के 50 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन तक ही पहुंच पाने के बाद लगा कि भारत के लिए 2-0 की बढ़त ज्यादा दूर नहीं है. विलियम्सन ने टीम की बल्लेबाजी को सबसे बड़ा सहारा दिया और शतकीय पारी खेली.
जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत बेहद धीमी हुई और पहले पांच ओवर में महज 18 और 10 ओवर में 35 रन जुड़े. रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे के आउट होने के बाद लगा कि मैच में कीवी टीम की पकड़ मजबूत हो रही है. इस समय 20 ओवर में स्कोर था 74/4.इन क्षणों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले केदार जाधव और फिर अक्षर पटेल के साथ अच्छी साझेदारियां की और मैच में भारत को वापस ले आए. केदार जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए उन्होंने 66 और अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े. ओवर तेजी से खत्म हो रहे थे लेकिन मैच फिनिशर माही के विकेट पर रहने से आस बंधी हुई थी.
ऐसे में 172 के स्कोर पर साउदी ने जब अपनी गेंद पर धोनी (39) को आउट किया तो दर्शकों का कोलाहल थम सा गया. इसके बाद अक्षर पटेल और अमित मिश्रा के आउट होते ही मानो मैच का नतीजा तय हो गया था. थोड़ी सी उम्मीद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या पर टिकी थीं, हार्दिक ने नौवें विकेट के लिए उमेश यादव के साथ 49 रन की साझेदारी कर डाली. स्टेडियम में फिर दर्शकों का शोर जोर पकड़ने लगा था और जीत की उम्मीद फिर जाग उठी थी. लेकिन 232 के स्कोर पर हार्दिक के 36 रन के निजी स्कोर पर आउट होते ही यह उम्मीदें धराशायी हो गईं. टीम इंडिया 49.3 ओवर में 236 रन बनाकर आउट हुई. इस तरह मैच को न्यूजीलैंड ने छह रन से जीता
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही सीरीज जीवंत हो गई है. टेस्ट सीरीज की 'क्लीन स्वीप' और धर्मशाला में टीम इंडिया के जीत के बाद न्यूजीलैंड की ओर से इस पलटवार की उम्मीद ज्यादा लोगों को नहीं थी, लेकिन विलियम्सन की शतकीय पारी ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों में वह विश्वास भरा है जहां से वे वनडे सीरीज के आगे के मैचों में भारत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं....
---------------------------------------------
ओवर दर ओवर : दोनों टीमों की पारियां
---------------------------------------------
न्यूजीलैंड पारी
पांच ओवर के बाद : 20/1
10 ओवर के बाद : 50/1
15 ओवर के बाद : 85/1
20 ओवर के बाद : 115/1
25 ओवर के बाद : 131/2
30 ओवर के बाद : 156/2
35 ओवर के बाद : 176/3
40 ओवर के बाद : 202/3
45 ओवर के बाद : 224/6
50 ओवर के बाद : 242/9
---------------------
टीम इंडिया की पारी
पांच ओवर के बाद : 18/0
10 ओवर के बाद : 35/1
15 ओवर के बाद : 57/2
20 ओवर के बाद : 74/4
25 ओवर के बाद : 97/4
30 ओवर के बाद : 134/4
35 ओवर के बाद : 149/5
40 ओवर के बाद : 178/6
45 ओवर के बाद : 204/8
49.3 ओवर में : 236
----------------------------
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत Vs न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली, केन विलियम्सन, महेंद्र सिंह धोनी, India Vs NZ, Second ODI, Feroz Shah Kotla, Delhi, Kane Williamson, Mahendra Singh Dhoni