विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

कोटला में होगा अच्छा टेस्ट विकेट : चेतन चौहान

कोटला में होगा अच्छा टेस्ट विकेट : चेतन चौहान
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने रविवार को कहा कि फिरोज शाह कोटला का विकेट 'अच्छा टेस्ट मैच विकेट' होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट यहां खेला जाना है।

फिरोजशाह कोटला के मैदान प्रभारी चौहान ने मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ बैठक की, जहां मैच को लेकर चर्चा की गई। चौहान ने कहा, 'यह तेज गेंदबाजी की अनुकूल घसियाली पिच नहीं होगी। दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैचों के दौरान विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा। लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम अच्छा टेस्ट मैच विकेट तैयार करेंगे।

यह पूछने पर कि क्या दलजीत ने कोई सुझाव दिया, चौहान ने कहा, मैंने दलजीत के साथ बैठक की, लेकिन दलजीत के साथ चर्चा की जानकारी मुहैया कराना उचित नहीं होगा। चौहान से जब यह पूछा गया कि क्या पिच को स्पिन के अनुकूल बनाने के लिए मैदानकर्मी इस पर पानी डालना बंद कर देंगे तो उन्होंने हंसते हुए कहा, मैं इसका जवाब नहीं दूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिरोजशाह कोटला, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, डीडीसीए, चेतन चौहान, Feroz Shah Kotla, India Vs South Africa, DDCA, Chetan Chauhan