
14.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
सुनील नारेन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! बढ़िया गेंदबाज़ी!! तीन डॉट बॉल के बाद विकेट!! 12 रन बनाकर कार्तिक ने भी अपना विकेट खो दिया|आवेश ने प्रवेश करते हुए विकेट हासिल किया| धीमी गति की गेंद को लेट कट करने गए लेकिन गति से चकमा खाए| ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई बॉल और अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई| अब यहाँ से मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक हो गया है| 96/5 कोलकाता| 32 गेंदों पर 32 रनों की दरकार|
14.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल! यॉर्कर डाली गई थी गेंद जहाँ बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक कर दिया|
14.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ|
14.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 20 रनों वाले ओवर की हुई समाप्ति| 36 गेंदों पर 32 रनों की दरकार| लेग साइड पर उसे पुल किया और एक रन हासिल किया|
13.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! जोर से कट मारने गए थे और बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| इस ओवर ने मुकाबले को कोलकाता की ओर झुका दिया|
13.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
13.3 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का! इस बार मिड विकेट बाउंड्री की तरफ, पूरे छह रनों के लिए| अब यहाँ से मुकाबला कोलकाता की तरफ झुक गया है| सही गेंदबाज़ को चुनते हुए बॉल को मार दिया छह रनों के लिए|
13.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
13.1 ओवर (2 रन) कट किया बॉल को डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ जहाँ से दो रन मिला|
12.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर कार्तिक ने पंच किया, रन नहीं मिल सका|
12.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
12.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! पकट शॉट मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन के बाँए ओर से गई काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार, मिला चार रन|
12.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
12.2 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
12.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्कावयर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ अश्विन के एक बेहतरीन स्पेल की हुई समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 69/4 कोलकाता|
11.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
11.4 ओवर (1 रन) ड्राइव किया इस गेंद को सामने की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
11.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खाता खोला| ऑफ़ साइड पर खेलते हुए एक रन हासिल हुआ|
दिनेश कार्तिक अब बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए...
11.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा बड़ा झटका यहाँ पर| इयोन मॉर्गन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| आर अश्विन ने किया अपना पहला शिकार| ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को बैकफुट से ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बॉल टप्पा खाकर सीधे रही और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे स्लिप फील्डर के हाथ में गई| जहाँ से ललित यादव ने कोई गति नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 67/4 कोलकाता, जीत से 61 रन दूर|
11.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|
इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
10.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! रबाडा ने आते ही विकेट दिलाई| 30 रन बनाकर लौट गए पवेलियन| गुड लेंथ बॉल को आगे आकर पुल कर दिया| मिड टाइम हुआ और बॉल सीधा फील्डर अय्यर के हाथों में गई जहाँ उनसे कोई चूक नहीं हुई| इस विकेट की टीम को काफी सख्त दरकार थी और वही हासिल हुआ| यहाँ से मुकाबला अब बराबरी पर खड़ा हो गया है| 67/3 कोलकाता, लक्ष्य से 61 रन दूर|
10.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर इस ओवर से आती हुई| काफी शानदार गेंदबाज़ी अभी तक रबाडा के द्वारा देखने को मिलता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
10.4 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
10.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|