विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2014

ईडन गार्डन्स के बाहर कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रशंसकों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोलकाता:

कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल-7 खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए ईडन गार्डंस पर करीब एक लाख के करीब प्रशंसक मौजूद थे, लेकिन बॉलीवुड स्टार और फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान की फ्लाइट में तकनीकी समस्या के कारण समय से स्टेडियम पहुंचने में असफल रहे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, माफ कीजियेगा, फ्लाइट पर तकनीकी समस्या हो गई है। थोड़ी देर से पहुंच पाऊंगा लेकिन आऊंगा जरूर। माफ कीजिए। उन्होंने ट्वीट किया, फ्लाइट में देरी होगी, लेकिन पहुंच जाऊंगा। इंशा अल्लाह, अब हमें कोई नहीं रोक सकता। करीब 60,000 लोग स्टेडियम के अंदर घुस गए, लेकिन हजारों मैदान क्षेत्र में प्रवेश के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे जो ‘मुफ्त’ थी, लेकिन उन्हीं को जिन्होंने पुलिस स्टेशन और कैब मान्यता प्राप्त क्लबों से ‘मुफ्त पास’ हासिल किया था।

स्टेडियम के अधिकारियों ने सुबह 11 बजे गेट खोल दिए ताकि समर्थक 1 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम के शुरू होने से पहले पहुंच जाएं, लेकिन इस कार्यक्रम में देरी हो गई।

लोग सुबह 9 बजे से ही ईडन गार्डंस के लिए पहुंचने शुरू हो गए। कई बार पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी चलाईं।

महिला और बच्चों समेत लोगों में धक्का-मुक्की का नजारा दिख रहा था और यह उसी तरह के दृश्य की तरह था, जब दो सला पहले केकेआर ने 29 मई को अपने पहली आईपीएल ट्राफी का जश्न मनाया था।

इंडीपॉप सिंगर उषा उत्थुप ने बॉलीवुड के मशहूर गाने गाकर दर्शकों को केकेआर टीम के पहुंचने तक दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर बंगाली फिल्म और टीवी की कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद थी।

मदन मित्रा राज्य के मेजबान मंत्रियों के साथ मौजूद थे और ईडन की आउटफील्ड पर फोटो खिंचवा रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com