पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) ने खुद के लिए एक छवि बनाई है और कोई भी कुछ नहीं जानता कि जब वे मैदान पर कदम रखते हैं तो उनसे क्या उम्मीद की जाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऐसा ही हुआ. लाहौर (Lahore test) के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 248/3 पर एक अच्छी स्थिति में होने से, प्रशंसकों को पाकिस्तान के हावी होने की उम्मीद थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत वापसी करते हुए मेजबान टीम को 268 रन पर आउट करके सभी को चौंका दिया.
A happening, happening day! #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/IcX9mlJNIK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2022
यह पढ़ें- बांग्लादेश ने वनडे में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका में जाकर पहली बार जीती सीरीज
पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क (Pat Cummins and Mitchell Starc) ने पहली पारी में नौ विकेट लिए और पाकिस्तान को 268 रनों पर समेट दिया गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 123 रन की बढ़त मिल गई. मेजबान टीम ने अपने अंतिम पांच विकेट महज चार रन पर गंवा दिए थे. बस फिर क्या था पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का गुस्सा सांतवें आसमान पर चढ़ गया. ट्विटर पर पाकिस्तानी टीम ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यह भी पढें- Gujarat Titans, IPL 2022: गुजरात टाइंट्स में हैं मैच विनर्स की फौज, हार्दिक पांड्या के सामने बस एक चुनौती
प्रसिद्ध क्रिकेट स्टैटिसटिशियन मजहर अरशद ने ट्वीट किया " क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने पहले इतनी जल्दी पां विकेट खोए हैं.
This is Pakistan's worst ever last 5 wickets collapse in the Test history. First time that they have lost 5 wickets for less than 5 runs. From 264-5 to 268 all out. #PakvAus
— Mazher Arshad (@MazherArshad) March 23, 2022
That's how close the balance of the series was hanging just before Pakistan's collapse. https://t.co/kkhqJZlbPE
— Saad Butt (@CricBellz) March 23, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा कि हम ऐसा सोच रहे थे कि पिच एकदम डेड विकेट है लेकिन हमें पता होना चाहिए कि पाकिस्तान की टीम कितनी अनप्रिडिक्टेबल है
This was supposed to be a dead wicket. But we all know how unpredictable Pakistan is. #AUSvsPAK #AUSvPAK
— زنیر شیخ (@zunairshaikh) March 16, 2022
अभी चल रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पाकिस्तान को 268 रनों पर समेटने के बाद अपनी बढ़त 134 रनों तक बढ़ा दी. पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क ने चार विकेट लिए. तीन मैचों की श्रृंखला अभी भी एक एक से बराबरी पर और लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में आखिरी निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं