विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2016

जानिए, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भीड़ ने कब-कब रोके मैच

जानिए, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भीड़ ने कब-कब रोके मैच
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: कोलकाता का ईडन गार्डन्स एक ऐतिहासिक मैदान है, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन इस ऐतिहासिक मैदान का इतिहास भीड़ के बर्ताव के मामले में कुछ अच्छा नहीं रहा है। भीड़ के बर्ताव से मैच में खलल पड़ने की शुरुआत जहां 1946 में हुई, तो वो 21वीं सदा में भी जारी है। ऐसे में बड़ी सवाल ये है कि क्या अब ये भीड़ बदल गई है।

भारत पाकिस्तान मैच के लिए क्या इस भीड़ का बर्ताव ठीक रहेगा, अगर मैच भारत के पक्ष में नहीं गया। ये देखने वाली बात होगी, लेकिन उससे पहले आप जानिए आखिर कब-कब भीड़ के आक्रामक रवैये के चलते ईडन गार्डन्स में मैच रोकने पड़े...
  • 1946 में फ़ॉर्म में चल रहे मुश्ताक अली को ऑस्ट्रेलियन सर्विसेज़ इलेवन के खिलाफ़ एक अनौपचारिक टेस्ट में टीम में शामिल नहीं किया गया। भीड़ ने कहा मुश्ताक नहीं तो मैच नहीं। चयनकर्ताओं को मुश्ताक को खेलने के लिए बुलाना पड़ा।
  • 1966/67 में वेस्ट इंडीज़ और 1969/70 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में मैदान पर भीड़ के दंगों की खबरें है।
  • 1996 में वर्ल्ड कप सेमी फ़ाइनल में श्रीलंका के खिलाफ़ टीम इंडिया सचिन के आउट होते ही लगातार अपने विकेट गंवाती गई। धड़ाधड़ विकेट गिरने और हार तय होने के बाद भीड़ बेकाबू हुई और बोतलें इत्यादि मैदान पर फेंकने लगी। भीड़ ने आगे का मैच नहीं होने दिया और श्रीलंका को विजयी घोषित किया गया।
  • 1999 में रन भागते सचिन तेदुलकर के सामने शोएब अख्तर के आने से सचिन रन आउट हुए और भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस ने मैदान खाली करवाया और फिर खाली मैदान में आगे का टेस्ट मैच खेला गया।
  • 2005 में सौरव गांगुली और ग्रेग चैपल विवाद के बाद, बोर्ड ने सौरव गांगुली से न सिर्फ़ कप्तानी छीनी, बल्कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया। ईडन गार्डन्स के दर्शकों ने इसका बदला दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ चौथे वनडे में प्रोटियाज़ को सपोर्ट कर के लिया। इसके बाद उस समय टीम इंडिया के कोच ग्रेग चैपल ने फ़ेन्स की तरफ़ अभद्र इशारा भी किया। मैच दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से जीता।
  • इसके अलावा भी भीड़ की वजह से नहीं लेकिन स्टेडियम समय पर तैयार न करने को लेकर कोलकाता को एक झटका लगा। 2011 में भारत इंग्लैंड मैच के दौरान 27 फ़रवरी को स्टेडियम समय पर तैयार न होने की बात कह आईसीसी ने मैच कोलकाता से हटाकर बेंगलुरु को दे दिया। ईडन गार्डन्स के लिए ये बड़ा झटका था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, ईडन गार्डन्स, विश्व टी 20 मैच, वर्ल्ड टी20, Kolkata, Eden Gardens, World Twenty20, World T20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com