विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

VIDEO: SRK के जन्मदिन पर एडिलेड में ‘राहुल’ का शो, भारत ने बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश को हराया

IND vs BAN: ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली (Virat Kohli) के 44 गेंद में नाबाद 64 रन तथा केएल राहुल (KL Rahul) के पचासे के दम पर भारत ने छह विकेट पर 184 रन बनाए थे.

India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: फॉर्म में लौटे केएल राहुल (KL Rahul) के सटीक थ्रो, विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद अर्धशतक और बारिश से मिली मदद के दम पर भारत ने एडिलेड में बेहद रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुईस प्रणाली (DLS Method)  से बांग्लादेश को पांच रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया. जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत करके सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे. लिटन दास (Liton Das) 27 गेंद में 60 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.

खेल बहाल होने पर बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन आठवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल ने डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो पर दास को रन आउट कर दिया जो मैच का निर्णायक मोड़ भी साबित हुआ. बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

इससे पहले ‘प्लेयर ऑफ द मैच' कोहली के 44 गेंद में नाबाद 64 रन तथा राहुल के पचासे के दम पर भारत ने छह विकेट पर 184 रन बनाए थे.

भारत के अब चार मैचों में छह अंक है और अंतिम चार में पहुंचने के लिए उसे रविवार को आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराना होगा.

मोहम्मद शमी ने दसवें ओवर की पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो (25 गेंद में 21 रन) को लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों लपकवाया. कप्तान शाकिब अल हसन ने अगले ओवर में आर अश्विन को दो चौके लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन 12वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने दोहरे झटके देकर बांग्लादेश की वापसी की राह असंभव कर दी.

पहली गेंद पर अर्शदीप ने अफीफ हुसैन को पवेलियन भेजा जब सूर्य ने एक और दर्शनीय कैच लपका. पांचवीं गेंद पर शाकिब को डीप मिडविकेट पर दीपक हुड्डा के हाथों लपकवा कर उन्होंने बांग्लादेश को सबसे करारा झटका दिया.

अर्शदीप ने आखिरी ओवर में भी संयम के साथ गेंदबाजी की जब बांग्लादेश को छह गेंद में 20 रन की जरूरत थी. दूसरी गेंद पर छक्के और पांचवीं गेंद पर चौके के अलावा बाकी चार गेंदों पर बांग्लादेशी बल्लेबाज हाथ नहीं खोल सके और भारत की झोली में एक और रोमांचक जीत आई.

इससे पहले भारत के लिए कोहली ने 44 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन जोड़े. बांग्लादेश के किसी गेंदबाज के पास उनके शानदार स्ट्रोक्स का कोई जवाब नहीं था. पर्थ की तुलना में यहां की पिच धीमी थी जिस पर बांग्लादेश के गेंदबाज पावरप्ले के बाद दबाव में आ गए. राहुल ने 31 गेंद में 50 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की.

कोहली ने दूसरे विकेट के लिए राहुल के साथ 67 और तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ 38 रन की साझेदारी की. आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Rankings) में नंबर एक पर काबिज हुए यादव ने 15 गेंद में 30 रन बनाए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले ही ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और सात गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए.

शाकिब ने चार ओवर में 33 रन देकर राहुल और सूर्य के विकेट लिए लेकिन बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तस्कीन रहे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम और हसन महमूद महंगे साबित हुए जिन्होंने क्रमश: 57 और 47 रन दिए. इस्लाम को कोई विकेट नहीं मिला जबकि महमूद ने तीन विकेट लिए.

पिछले तीन मैचों से खराब फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले 21 रन बनाने में 20 गेंदें खेली लेकिन पावरप्ले के बाद हाथ खोले और दो शानदार छक्के जड़े. शरीफुल के नौवें ओवर में 24 रन रन बने और भारतीय बल्लेबाज हावी हो गए.

राहुल के अगले 29 रन दस गेंद में बने. वह 31 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए और मुस्ताफिजूर रहमान ने शाकिब की गेंद पर उनका कैच लपका. दूसरे विकेट की साझेदारी में 67 रन 35 गेंद में बने.

दूसरे छोर पर कोहली ने तसकीन को दो और मुस्ताफिजूर को एक चौका लगाया. सूर्य ने छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेली लेकिन शाकिब की गेंद पर विकेट गंवा बैठे.

दूसरे छोर पर हार्दिक पंड्या (पांच), दिनेश कार्तिक (सात) और अक्षर पटेल (सात) कोई सहयोग नहीं दे सके. रविचंद्रन अश्विन ने छह गेंद में नाबाद 13 रन बनाए.

वसीम अकरम का खुलासा - "मैं कोकीन का था आदी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com