
टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. टी20 विश्व कप के बाद लंबा ब्रेक लेने वाले केएल राहुल चंद दिनों बाद ही शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए वापसी कर रहे हैं. इसके बाद केएल (KL Rahul) दिसंबर 14 से खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरज में भी खेलेंगे, लेकिन सूत्रों और चल रही खबरों के अनुसार राहुल ने टेस्ट सीरीज के बाद बोर्ड से मिनी ब्रेक मांगा है और इस वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेले पाएंगे.
KL Rahul likely to miss home series against Sri Lanka due to wedding. He has asked for a mini-break after Test series against Bangladesh. #crickettwitter
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) November 30, 2022
माना जा रहा है कि केएल राहुल द्वारा मांगी गयी पर्सनील लीव का मतलब यही है कि केएल राहुल गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों ही पिछले काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. और रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों अगले साल जनवरी दूसरे हफ्ते में सात फेरे ले सकते हैं. पिछले दिनोें विश्व कप में केएल राहुल को खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी. ऐसे में अब जब राहुल का लंबे ब्रेक के बाद छोटी सीरीज खेलना और फिर से ब्रेक मांगना साफ इशारा देते है कि वजह बड़ी और "पर्सनल" है
KL Rahul is likely to miss the three-match T20 & ODI series against Sri Lanka due to wedding with Athiya Shetty. pic.twitter.com/kJOkjMAeZr
— Cricket Master (@Master__Cricket) December 1, 2022
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद श्रीलंका टीम अगले साल भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे में मेहमान टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी. सूत्रों के मुताबिक राहुल ने टेस्ट सीरीज के बाद बोर्ड से "मिनी ब्रेक" "पर्सनल लीव" का जिक्र करते हुए मांगा है और बोर्ड ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. ब्रेक का मतलब है कि केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाएंगे. दोनों की शादी को लेकर ही शादी से जुड़ी खबरें अलग-अलग मंचों पर भी आ रही हैं. पिछले दिनों विश्व कप के मैचों के दौरान भी भारत के हर मुकाबले में आथिया शेट्टी को दर्शकदीर्खा में देखा गया था.
यह भी पढ़ें:
* न्यूजीलैंड से स्वदेश नहीं लौटेंगे Shikhar Dhawan समेत ये सात भारतीय खिलाड़ी, जानिए क्या है प्लान
* Video: ऋषभ पंत ने हर्षा भोगले को दिया ऐसा जवाब तो भड़क उठे फैंस, युवा क्रिकेटर को ‘घमंडी' बताया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं