IPL 2021: केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल में अपने 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल के इतिहास में केएल राहुल सबसे तेज 3 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. राहुल से आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं जिन्होंने उनसे तेज 3000 रन आईपीएल में पूरे किए थे. पंजाब के कप्तान ने आईपीएल में अपने 3 हजार रन 80वें पारी में पूरा करने का कमाल कर दिखाया है. क्रिस गेल ने आईपीएल में 3 हजार ने 75वें पारी में पूरा कर लिया था. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने 94वें पारी में 3 हजार आईपीएल रन पूरे किए थे. सुरेश रैना के नाम 103 पारी में यह कमाल करने का रिकॉर्ड है. डीविलियर्स ने 104 पारी में इस खास मुकाम को हासिल करने में सफल रहे थे. बता दें कि केएल राहुल भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Milestone Unlocked
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
IPL runs & going strong!
Well done, @klrahul11 #VIVOIPL #PBKSvRR
Follow the match https://t.co/odSnFtwBAF pic.twitter.com/7mCiJP2OLU
इससे पहले राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 185 रन पर आउट हो गई. पंजाब की ओर से युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके. अपने आईपीएल और टी-20 करियर में पहली बार अर्शदीप ने 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया है. अर्शदीप के अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट निकाले. राजस्थान की टीम आखिरी 4 ओवर में केवल 21 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के पीछे असली वजह, न्यूजीलैंड क्रिकेट को लेकर ECB को मिला धमकी भरा ईमेल
IndW vs AusW: 'रन मशीन' मिताली राज का एक और बड़ा कारनामा, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास
आंद्रे रसेल की 'रॉकेट यॉर्कर' से डगमगाए AB de Villiers, टांगों के बीच से गेंद निकाल कर किया बोल्ड- Video
विराट कोहली छोड़ देंगे RCB की कप्तानी, तो 'Amul' ने बनाया दिलचस्प कार्टून, कैप्शन आपका दिल जीत लेगा'
राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों पर 43 रन बनाए जिसके कारण टीम का स्कोर 180 के पार जा सका. इसके अलावा युवा यशस्वी जायसवाल ने 49 रन की पारी खेली. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं