विज्ञापन
5 years ago
दुबई:

IPL 2020 SRH vs KKR: आईपीएल के 8वें मैच में दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को हराकर अपना जीत का खाता टर्नामेंट में खोल लिया. केकेआर को यहां जीत के लिए तुलनात्मक तौर पर 143 रनो का आसान लक्ष्य मिला था, जिससे उसने शुबमन गिल के नाबाद 70 और इयोन मोर्गन के नाबाद 38 रनों से उसने दो ओवर पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर  लिया. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के कोटे में 4 विकेट पर 142 रन बनाए थे, जो एक मजबूत स्कोर से काफी पीछे रह गए. खासतौर से यह देखते हुए कि उसकी टीम में वॉर्नर और बैर्यस्टो जैसे बल्लेबाज थे. हैदराबाद की टीम में आज रिद्धिमान साहा और लेफ्टी सीमर खलील अहमद आए हैं. हैदराबाद की इस मैच की तमाम उम्मीदें ओपनर और कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बैर्यस्टो से जुड़ी थीं, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. 

केकेआर 18 ओवर में ही जीत गया..
17.6 नटराजन के फेंके इस ओवर में इयोन मोर्गन ने खुलकर शॉट लगाए..और 14 रन बटोरकर केकेआर को मंजिल तक पहुंचा दिया..म़ोर्गन नाबाद रहे 42 पर, तो शुबमन 70 पर..केकेआर की जीत का खाता खुल गया..
शुबमन गिल का बेरतरीन छक्का
16.1 अभिषेक शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया गिल ने..कदमों का इस्तेमाल..और सामने टांग दिया..
शुबमन गिल का बेरतरीन छक्का
16.1 अभिषेक शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया गिल ने..कदमों का इस्तेमाल..और सामने टांग दिया..
मोर्गन का सुपर से ऊपर छक्का !!
14.6 भुवनेश्वर की आखिरी गेंद पर इन-साइड-आउट मोर्गन का शॉट..कवर और प्वाइंट के बीच रास्ते से छक्का...

नबी असर छोड़ रहे..
13.6 सिर्फ 5 रन दिए मोहम्मद नबी ने...और उम्मीद है कि अगले मैचों के लिए इस अफगानी खिलाड़ी ने खुद के रूप में हैदराबाद को अच्छा विकल्प दे दिया है..
गिल का अर्द्धशतक
12.3 नटराजन ने कट के लिए जगह दी, तो शुबमन ने स्वागत किया चौका जड़कर...42 गेंदों में पचासा जड़ दिया..
राशिद ने दिए 7 रन..
..लेकिन इस 11वें ओवर में शुबमन गिल ने बेहतरीन चौका जड़ा राशिद खान को..7 रन आए इस ओवर से..
इयोन मोर्गन का चौका
8.4 राशिद की गुगली को पढ़ लिया..और रिवर्स स्वीप से जड़ दिया मोर्गन ने चौका...
कार्तिक की बन गई बत्तख!
6.2 दिनेश कार्तिक को राशिद खान की गुगली ने दे दिया चकमा..फ्रंटफुट डिफेंस में पैड पर लगी गेंद..एलबीडब्ल्यू की अपील..अंपायर ने दिया आउट...डीआरएस का भी फायदा नहीं...
बेहतरीन शॉट गिल के..
5.6 ये दो चौके शुबमन गिल की क्लास को दिखाते हुए..दोनों चौके बैकफुट से..थोड़ी भी जगह मिलेगी, तो छोड़ेंगे नहीं गिल..
राणा जी तो गए..!
4.4 नटराजन की गेंद का पीछा करते हुए नितीश ने ड्राइव लगाने की कोशिश की और गेंद बल्ले को चूमकर चली गई साहा के हाथों में..राणा जी के तेवर हो गए खामोश !!
खलील से गलती हुई...राणा जी ने नहीं दी माफी !!
3.6 शुरुआती 3 गेंदों पर लगातार बेहतरीन चौके...और ओवर में बटोरे 14 रन...
महंगा ओवर भुवनेश्वर का
2.6 दो बेहतरीन चौके जड़े नितीश राणा ने भुवी को...और ओवर में रन दे डाले 12 रन..
गिल का सुपर से ऊपर छक्का !!
2.5 खलील अहमद के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने टांग दिया..छक्का
नारायण...नारायण...ऐसे कैसे..!!
1.2 ये बल्लेबाज ही ऐसा..दो बातों में भरोसा है करेंगे या मरेंगे...!! फिलहाल तो दूसरी गेंद पर आउट हो गए..खाता भी नहीं खोल सके..
शुबमन लय में दिख रहे..
0.6 बेहतरीन फ्लिक से चौका जड़ा शुबमन ने...पहले ओवर में केकेआर ने 6 रन लिए...
केकेआर को बनाने होंगे 143 रन
19.6 रसेल के आखिरी ओवर में 9 रन बनाए हैदराबाद ने और स्कोर को पहुंचा दिया 4 विकेट पर 142 रन..
शिवम मावी का अच्छा ओवर
18.6 सिर्फ 6 रन ही निकाल सके हैदराबाद के बल्लेबाज...तारीफ करनी होगी युवा शिवम मावी की..
फुलटॉस पर पांडे जी आउट
17.4 थोड़ी चेस्ट हाइट पर बॉल थी...और हैरान रन गए पांडे..और इसी हैरानी में गेंद बल्ले से लगकर हवा में चली गई..रसेल ने खुद ही कैच पकड़ लिया...51 रन
पांडे जी का पचासा
17वें ओवर में मनीष पांडे ने अर्द्धशतक जड़ लिया..अभी तक इकलौता सहारा और ड्राइविंग फोर्स साबित हुए हैदराबाद के लिए..
साहा का छक्का
15.6 इस बार कदमों का इस्तेमाल कि साहा ने...वक्त का तकाजा..छक्का जड़ दिया वरुण को ..
नागरकोटी के ओवर में 14 रन
पता नहीं क्यों काफी लंबे समय बाद खेल रहे रिद्धिमान साहा को हैदराबाद ने ऊपर भेजा...पांडे जी अकेले आक्रमण का लोहा ले रहे हैं..
सुनील नरेन का अच्छा ओवर
12.6 रिद्धिमान साहा को तो आजादी नहीं लेने दी सुनील ने...6 रन दिए..यहां से हैदराबाद को गति पकड़नी होगी....कौन लेगा जिम्मेदारी ...साहा ??
नागरकोटी ने अच्छा टेम्प्रामेंट दिखाया
11.6 युवा बॉलर ने दिमाग का अच्छा इस्तेमाल किया..मिश्रित गति...और रन दिए ओवर में सिर्फ 6...
वरुण का बेहतरीन ओवर
9.6 न वॉर्नर को वरुण समझ में आए..तो विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को गुगली समझ नहीं आ रही बैटिंग करते हुए..सिर्फ 2 रन दिए वरुण ने और विकेट लिया वॉर्नर का..
वरुण ने चटकाया सबसे बड़ा विकेट
9.1 रहस्यमयी बॉलर ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया वॉर्नर को...ब्रेक भारी पड़ गया वॉर्नर पर..
कुलदीप का महंगा ओवर
8.6 पांडे जी ने छक्का जड़कर समीकरण बदल दिए कुलदीप यादव के...और ओवर में बटोर लिए 10 रन..स्ट्रेटेजिक टाइम आउट !!
वरुण का जलवा
7.6 इस युवा गेंदबाज को रहस्यमयी कहा जाता है...और पहले ओवर में दिए 4 रन...संकेत तो दिखा रहे हैं...
कुलदीप यादव का बढ़िया ओवर
6.6 कुलदीप यादव ने 5 रन दिए इस ओवर में..पिछले मैच में बहुत महंगे साबित हुए थे..
ये वॉर्नर का स्टाइल है..4 रन
5.4 छोटी गेंद थी कमिंस की..बहुत जगह थी वॉर्नर के पास गेंद को स्कवॉयर लेग से पुल करके चौका बटोरने के लिए...
पांडे जी का छक्का
4.4 मावी ने काफी जगह दे दी...और इसे मनीष पांडे ने मिडविकेट के रास्ते से टांग दिया छह रन के लिए..
शिवम मावी की इंट्री हो गई
पिछले मैच में शिवम मावी ने दम दिखाया था..पांचवां ओवर लेकर आया है यह युवा सीमर..
कमिंस की अच्छी शुरुआत
1.6 पिछले मैच की तुलना में कमिंस अच्छे दिख रहे हैं..शायज पिच का असर है, जो थोड़ी सीमरों के अनुकूल दिख रही है...2 रन दिए
पहले ओवर में 6 रन
सुनील नरेन के साथ पहले ओवर की चाल चली दिनेश कार्तिक ने...इस ओवर में 6 रन बनाए..
तस्वीरों के जरिए दोनों टीमों की 11 देखिए
हैदराबाद की 11
केकेआर की इलेवन देख लीजिए..
हैदराबाद पहले बैटिंग करेगा..
डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है..देखते हैं हैदराबाद कैसे हल्ला बोलता है..
केकेआर के तेवर देखिए..
कुलदीप का रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ अच्छा रहा है
कार्तिक का अनुभव आईपीएल में वॉर्नर से कहीं ज्यादा है
जोश में हैं आंद्रे रसेल, VIDEO
विस्तार से VIDEO के जरिए जानिए KKR की तैयारी
हैदराबाद की ट्रेनिंग का VIDEO
शुबमन गिल से बहुत उम्मीदें हैं..VIDEO से सुनिए उनकी बात को
राशिद खान ने अपनी बात कही है..
बैर्यस्टो के बर्थ-डे का VIDEO
इन दोनों गेंदबाजों का केकेआर के लिए रोल अहम रहेगा आज
केकेआर का वॉर्म-अप देखिए
हैदराबाद के कप्तान कुछ कह रहे हैं...
स्टेडिटम रवानगी से पहले बैर्यस्टो के जन्मदिन का जश्न..
एक हफ्ते की फैंटसी लीग..नजर दौड़ाइये तेजी से
नमस्कार, आपका स्वागत है!!
समय बढ़ रहा है..बेचैनी भी..आज आईपीएल में अहम मुकाबला है..केकेआर और हैदराबाद दोनों को ही जीत की तलाश है..

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: