विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2024

Harshit Rana: मय़ंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस देना हर्षित राणा को पड़ा महंगा, सुनाई गई ये सजा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Kolkata Knight Riders pacer Harshit Rana) पर लगा जुर्माना.

Harshit Rana: मय़ंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस देना हर्षित राणा को पड़ा महंगा, सुनाई गई ये सजा
IPL 2024, SRH vs KKR

Kolkata Knight Riders pacer Harshit Rana: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Kolkata Knight Riders pacer Harshit Rana) पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. बता दें कि हैदराबाद और केकेआर के बीच मैच में हर्षित राणा  ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर केकेआर को रोमांचक जीत दिला दी थी.  लेकिन दूसरी ओर हर्षित राणा ने मैच के दौरान एक बडी़ गलती कर दी जिसके कारण उन्हें मैच फीस का 60% जुर्माना लगाया गया है. हर्षित राणा को मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया हा जिसमें 10 फीसदी मैच फीस में कटौती के तौर पर लगाया गया है तो गीं दूसरी ओर बाकी के 50 फीसदी की कटौती क्लासेन के साथ हुई भिड़ंत के तौर पर उन्हें लगाया गया है. 

हर्षित राणा को भले ही जुर्माना लगाया गया है लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने 13 रन बचाकर केकेआर शानदार जीत दिला दी. मैच में हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. वैसे, मैच में आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर मैच का रूख बदलने का काम किया था. रसेल की पारी के दम पर ही केकेआर की टीम 208 रन बना पाने में सफल रही थी. रसेल ने 25 गेंद में 64 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 7 छक्के लगाए थे. रसेल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था: केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने भी माना कि आखिरी 6 गेंद में कुछ भी हो सकता था. अय्यर ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "17वें ओवर से दबाव बन रहा था.. ईमानदारी से कहूं तो अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था। हर्षित राणा भी जब अंतिम ओवर डालने आ रहा था तो वह भी थोड़ा नर्वस था." उन्होंने कहा, "लेकिन मैंने हर्षित से कहा कि अगर हम हार भी गये तो भी कुछ नहीं ताकि वह थोड़ा शांत हो सके."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com