
Bhuvneshwar kumar is left out: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को कोलकाता और बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेले गए पहले मुकाबले में करोड़ों फैंस तब हैरान रह गए, जब आरीसीबी की घोषित इलेवन में भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम XI से गायब दिखा. यहां तक कि भुवी का नाम सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं था. इससे पहली नजर में यही लगा कि यह अनुभवी पेसर चोट का शिकार हो सकता है. और टॉस के बाद यह साफ भी हो गया कि भुवी को 'मामूली चोट' है, लेकिन RCB की आधिकारिक सफाई के बावजूद देखते ही देखते सोशल मीडिया ने इस मामले ने तूल पकड़ लिया और भुवनेश्वर को लेकर फैंस ने सवाल पूछने शुरू कर दिया. आरसीबी ने पिछले साल भुवनेश्वर को 11.75 करोड़ रुपये में खुद के साथ जोड़ा था.
यह भी एक वजह है बाहर होने की!
लेकिन भुवी को बाहर बैठाने के पीछे एक तकनीकी वजह भी हो सकती है. भुवनेश्वर पिछले साल पावर-प्ले में खासा प्रभावी साबित हुए थे. वह उन तीन गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने पावर-प्ले के शुरुआती ओवरों में दस विकेट चटकाए. साथ ही, उन्होंने इन ओवरों में 8.5 रन प्रति ओवर खर्च किए. हालांकि, भारतीय बॉलरों में यश दयाल एक और बॉलर थे, जो नई गेंद से प्रभावी रहे थे. और उन्हें यहां लेफ्टी होने का तो फायदा मिला ही, तो वहीं वह आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक थे.
'यहां' रासिक सलाम भुवी से आगे निकले
प्रबंधन ने पहले मैच में युवा रासिक सलाम को वरीयता दी. रासिक भी पिछले साल खासे प्रभावी रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स ने रासिक का डेथ ओवरों में इस्तेमाल किया था. सलाम की ऑफ कटर्स और बैक-ऑफ-द-हैंड से फेंके जाने वाली स्लोअर गेंद विरोधी बल्लेबाजों के लिए जटिल पहेली बन गई थीं. और उन्होंने आखिरी पांच ओवरों में 10.5 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए, जबकि इस दौरान भुवी खासे महंगे रहे थे. भुवनेश्वर ने आखिरी पांच ओवरों में 13.4 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्च किए थे.
इलेवन में नाम न आने पर फैंस बहुत ही ज्यादा निराश थे
Just realised no Bhuvaneshwar Kumar in RCB playing 11 💔
— Abhi (@abhi_is_online) March 22, 2025
Bhuvi will start in every IPL team. Bowled a maiden over in death #KKRvsRCB | #BhuvneshwarKumar
pic.twitter.com/sAqjFuFPpv
डगआउट में बैठे कुमार की तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है
🔍 43% Fans Back Bhuvneshwar Kumar for a Stellar IPL 2025 with RCB! 🏏🔥
— হৃদয় হরণ 💫✨ (@thundarrstorm) March 22, 2025
The swing king has strong backing from the fans, with 43% believing he'll have a breakout season for RCB this year! 💪
However, he was absent from the season opener, with the reason still unknown — sparking… pic.twitter.com/xdKoWDRgrk
भुवनेश्वर के चाहने वाले बहुत ही हैरान हैं
Shocking exclusion of Bhuvneshwar Kumar. Given the overcast conditions, RCB should have included Bhuvi in the playing 11.#RCBvsKKR #Bhuvi #IPL2025 pic.twitter.com/bIUgFgVONc
— Sports Yaari (@YaariSports) March 22, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं