KKR vs RCB, IPL Match : आईपीएल 2020 (IPL-2020) के अंतर्गत बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के बीच का मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ. मैच में विराट कोहली की टीम ने आठ विकेट की आसान जीत हासिल की. मैच इसकदर एकतरफा रहा कि उसने 39 गेंद शेष रहते ही मैच में जीत हासिल की. आरसीबी के सामने जीत के लिए 85 रन का आसान सा टारगेट था जो उसने देवदत्त पडिकल के 25 और गुरकीरत मान के नाबाद 21 रनो की मदद से महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम ने लक्ष्य तक पहुंचने के दौरान एरॉन फिंच (16) और पडिकल के विकेट गंवाए. गुरकीरत मान और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 18 रन) से मिलकर टीम को 13.3 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया. .वैसे तो आरसीबी की आज की जीत में सभी प्लेयर्स का योगदान रहा लेकिन जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में महज 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और केकेआर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. अपने चार ओवर में सिराज ने दो ओवर मेडन रखे, उन्होंने राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और टॉम बेंटन को पवेलियन लौटाया. सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.आज की इस जीत के बाद आरसीबी प्वाइंट्स टैली में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम के 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 मैचों में ही सात जीत के साथ 14 अंक है लेकिन नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर होने के कारण वह पहले स्थान पर है. केकेआर को 10 मैचों में पांच जीत और इतनी ही हार मिली हैं और मोर्गन की टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
इससे पहले, टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए केकेेआर के बल्लेबाजों (KKR vs RCB) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 20 ओवर में लड़खड़ाते हुए आठ विकेट खोकर 84 रन का स्कोर ही बना पाई. IPL में पूरे 20 ओवर खेलने के बाद यह किसी टीम को सबसे छोटा स्कोर रहा.अबू धाबी में खेले जा रहे इस मैच में पारी के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने लगातार गेंदों पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट कर 'डबल झटका' दे दिया. इसके बाद शुभमन गिल, टॉम बेंटन, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस भी विदा हो लिए. आरसीबी के गेंदबाज मैच में इस कदर हावी रहे कि केकेआर की पूरी पारी में केवल छह चौके और छक्के लगे. कप्तान इयोन मोर्गन ने केकेआर के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि निचले क्रम के फर्ग्युसन ने नाबाद 19 और कुलदीप यादव ने 12 रन बनाकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया (Scorecard)
IPL 2020 Match Between Kolkata Knight Riders And Royal Challengers Bangalore, Straight From The Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi
That's a BIG WIN for #RCB here in Abu Dhabi as they beat #KKR by 8 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/qgNXRFpzYE
- IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
Innings Break!
- IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
Brilliant bowling effort by #RCB restricts #KKR to a total of 84/8 (Siraj 3/8, Chahal 2/15).#RCB need 85 runs to win.
Scorecard - https://t.co/XUEBCQIfuL #Dream11IPL pic.twitter.com/iJgxbMWryc
10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर पांच विकेट खोकर 36 रन..बड़ा सवाल यह ...क्या टीम पूरे 20 ओवर खेल पाएगी
एबी डिविलियर्स के नाम इस मैच ने एक उपलब्धि जोड़ दी है. आईपीएल में एबी के 100 कैच पूरे हुए.
Milestone
- IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
100 catches for Mr 360 in IPL.#Dream11IPL pic.twitter.com/ncb8awE94b
हालांकि मैच में केकेआर पहले बैटिंग कर रही है लेकिन क्रिकेटप्रेमियों की नजरें आरसीबी के 360 डिग्री बैट्समैन एबी डिविलियर्स के प्रदर्शन पर भी टिकी र्हु हैं. एबी ने टूर्नामेंट में कुछ धमाकेदार पारियां खेली हैं.
AB de Villiers means serious business here
- IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
How many runs for Mr 360 today?#Dream11IPL pic.twitter.com/DXCaKSVTRb
A look at the Playing XI for #KKRvRCB#Dream11IPL pic.twitter.com/bhrXy6IX62
- IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
#KKR have won the toss and they will bat first against #RCB.#Dream11IPL pic.twitter.com/mJdzd1erji
- IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
मैच से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली रिलेक्स मूड में फुटबॉल खेलते नजर आए. आरसीबी टीम के इस समय 12 अंक हैं.
#RCB Captain @imVkohli in all readiness for the game against #KKR.#Dream11IPL pic.twitter.com/rSm3toHSyK
- IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
हैलो...आईपीएल के अंतर्गत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. आरसीबी की टीम में विराट, डिविलियर्स और देवदत्त पडिकल और युजवेंद्र चहल जैसे प्लेयर्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
Hello and welcome to Match 39 of #Dream11IPL where #KKR will take on #RCB.
- IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
Who's your pick for the game? pic.twitter.com/1jSspyZBza