विज्ञापन
This Article is From May 10, 2022

KKR vs MI: जीत के बाद जो नहीं बोलना था वह बोल गए श्रेयस अय्यर, केकेआर के खेमे में चल रहा है भूचाल

एमआई के खिलाफ जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी इस अहम फैसले में वेंकी मैसूर का भी हस्तक्षेप रहा.

KKR vs MI: जीत के बाद जो नहीं बोलना था वह बोल गए श्रेयस अय्यर, केकेआर के खेमे में चल रहा है भूचाल
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर
मुंबई:

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का 56वां मुकाबला बीते कल कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर की टीम को 52 रनों से बड़ी जीत मिली. एमआई के खिलाफ इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने एक दो नहीं बल्कि कुल पांच बदलाव किए थे. 

मैच के पश्चात् कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ बातें बताई जो बेहद हैरान कर देने वाली रही. दरअसल मैदान में किस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम उतरेगी इसका निर्णय हालात के अनुसार कप्तान और कोच करते हैं. लेकिन केकेआर की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी उसमें टीम के सीईओ वेंकी मैसूर (Venky Mysore) का महत्वपूर्ण हस्तक्षेप होता है. इस बात का खुलासा खुद श्रेयस अय्यर ने किया है. 

क्रिकेट छोड़ कगिसो रबाडा बनें डॉन, कहा, 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी फिर...' पढ़ें क्या है पूरा माजरा

उन्होंने एमआई के खिलाफ जीत के बाद कहा, 'प्लेइंग इलेवन को लेकर गहन मंथन हुआ था. इस मीटिंग में कोच के अलावा टीम के सीईओ भी उपस्थित थे. इस दौरान यह फैसला लिया गया कि कौन से खिलाड़ी आज मैदान में उतरेंगे और किन्हें बाहर का रास्ता दिखाना है. जिन्हें आज के मुकाबले में मौका नहीं मिलने वाला था उन्हें कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने जाकर सुचना दे दी थी. सभी खिलाड़ी इस फैसले से सहमत दिखे.'

अब ऐसे में सवाल उठता है कि टीम चयन में सीईओ का क्या काम? ऐसा भी नहीं है कि वेंकी मैसूर क्रिकेट का अनुभव रखते हों. खुदा न खास्ता कल के मुकाबले में अगर केकेआर की टीम हार जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता. क्योंकि मुकाबले में किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना है ये बात एक कप्तान और कोच ही भली भांति समझ सकते हैं. वहीं अगर टीम के चयन में सीईओ का हस्तक्षेप होता है तो टीम के प्रदर्शन पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com