
Chandrakant Pandit Reaction on home advantage: कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने इस बात का समर्थन किया कि मेजबान टीम को घरेलू पिचों का फायदा मिलना चाहिये और कहा कि उन्हें भी ईडन गार्डंस पर इस तरह के फायदे की अपेक्षा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जब से कहा है कि ईडन गार्डंस पर उन्हें अपने स्पिनरों को और मदद मिलने की उम्मीद थी. रहाणे के इस बयान के बाद आईपीएल में पिच को लेकर चर्चा चल रही है.
चंद्रकांत पंडित ने रविवार को मीडिया से कहा,"एक कोच , टीम प्रबंधन के तौर पर हम हमेशा चाहते हैं कि हम हर तरह की पिच पर खेलें. नियंत्रण क्यूरेटर के हाथ में होगा." पंडित ने इस मसले पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा कि केकेआर समेत कोई भी टीम यही चाहेगी कि घरेलू पिच उनके कौशल के अनुकूल हो. उन्होंने कहा"इस समय मेरा फोकस अगले मैच पर है. मैं यह सोच ही नहीं रहा कि क्या होना चाहिये और किसके नियंत्रण में क्या है. लेकिन टीम प्रबंधन, कोच, कप्तान हम सभी चाहेंगे कि हमें पिच से मदद मिले."
यह पूछने पर कि क्या आईपीएल टीमों को घरेलू मैदानों पर अधिक मददगार पिचें मिलनी चाहिए, पंडित ने कहा,"कौन इससे खुश नहीं होगा. यह सीधा सा जवाब है." उन्होंने यह भी बताया कि अनुभवी हरफनमौला सुनील नारायण बीमारी से उबर चुके हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे. उन्होंने कहा,"सुनील सौ फीसदी फिट है. वह बीमारी से उबर गया है और कल से अभ्यास कर रहा है."
बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं. कोलकाता ने 2 मैच खेले हैं और एक जीत और एक हार के साथ उसके 2 अंक हैं. कोलकाता का रन रेट -0.308 का है. कोलकाता ने सीजन ओपनर बेंगलुरु के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेला था, लेकिन दूसरा मैच उसने राजस्थान के दूसरे होम ग्राउंड गुवाहाटी में खेला. कोलकाता अब मुंबई के घर पर खेलेगी.
यह भी पढ़ें: DC vs SRH: "कुछ विकल्पों पर नजर..." पैट कमिंस ने हैदराबाद की हार के बाद दिए बदलाव के संकेत, किसकी होगी टीम से छुट्टी?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "धमकाने, ब्लैकमेल करने..." बीच आईपीएल SRH का हैदराबाद एसोसिएशन पर बड़ा आरोप, BCCI से की दखल की अपील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं