
लगातार चार जीत से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरा किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. केकेआर से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान और ओपनर केएल राहुल और मंदीप सिंह ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. इस बार केएल राहुल सस्ते में 28 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद युवा ओपनर मंदीप सिंह के नाबाद 66 और आतिशी क्रिस गेल के शानदार 51 रन ने पंजाब को बहुत आसानी से जीत दिला दी. आखिरी पलों में गेल आउट जरूर हो गए, लेकिन पंजाब से 7 गेंद बाकी रहते केकेआर को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में चौथी पायदान पर कब्जा कर लिया.
इससे पहले पंजाब से पहले न्योता पाने के बाद शारजाह के की आसान पिच पर मोहम्मद शमी की अगुवाई में पंजाब के गेंदबाजों ने केकेआर के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पूरी तरह से पस्त कर दिया. वह तो भला हो ओपनर शुबमन गिल का, जिन्होंने विकेटों की पतझड़ के बीच 57 रन बनाए, तो कप्तान इयोन मोर्गन ने 40 रन का योगदान दिया. इसका ही नतीजा रहा कि केकेआर कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 149 रन तक पहुंचने में कामयाब रहे. पंजाब के लिए टॉप क्लास गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने तीन, रवि बिश्नोई और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि अश्विन और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया.
vs #Dream11IPL pic.twitter.com/HqxFD0axve
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
चलिए दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर नजर दौड़ा लें:
पंजाब को आज भी मयंक अग्रवाल की सेवा नहीं मिल पाएंगी:
Match 46. Kings XI Punjab XI: KL Rahul, M Singh, C Gayle, N Pooran, G Maxwell, D Hooda, C Jordan, M Ashwin, R Bishnoi, M Shami, A Singh https://t.co/KhqdInTpUR #KKRvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
केकेआर की इलेवन पर भी नजर दौड़ा लें:
Match 46. Kolkata Knight Riders XI: S Gill, N Rana, R Tripathi, D Karthik, E Morgan, S Narine, P Cummins, L Ferguson, K Nagarkoti, P Krishna, V Chakravarthy https://t.co/KhqdInTpUR #KKRvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं