विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2019

India vs West Indies: Kieron Pollard को WI की टी20 और वनडे टीम की कप्‍तानी, जानें कौन-कौन है टीम में शाम‍िल

India vs West Indies: Kieron Pollard को WI की टी20 और वनडे टीम  की कप्‍तानी, जानें कौन-कौन है टीम में शाम‍िल
Kieron Pollard की कप्‍तानी में इंडीज टीम को भारत में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं

India vs West Indies: क्र‍िकेट वेस्‍टइंडीज ने अगले माह भारत के ख‍िलाफ (India vs West Indies) होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के ल‍िए अपनी टीम घोष‍ित कर दी है. टीम की कप्‍तानी हरफनमौला क‍िरेन पोलार्ड (Kieron Pollard) को सौंपी गई है. भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 द‍िसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है. टीम के चयन को लेकर मुख्‍य कोच फ‍िल स‍िमंस (Phil Simmons )ने कहा, हमें टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में भारत के ख‍िलाफ तीन-तीन मैच खेलने हैं, ऐसे में हम दोनों टीमों के सदस्‍यों को भारत के ख‍िलाफ खेलने का मौका देना चाहते हैं. वेस्‍टइंडीज टीम इस समय टी20 की वर्ल्‍ड चैंप‍ियन है.

भारत दौरे के ल‍िए वेस्‍टइंडीज टीम इस प्रकार है..

टी20 टीम: क‍िरेन पोलार्ड (कप्‍तान), फेब‍ियन एलेन, शेल्‍डन कोटरेल, श‍िमरॉन हेटमायर, जेसन होल्‍डर, ब्रेंडन क‍िंग, ईव‍िन लुईस, कीमो पॉल, न‍िकोलस पूरन, केरी प‍िएरे, द‍िनेश रामदीन, शेरफेन रुदरफोर्ड, लेंडल स‍िमंस, हेडल वॉल्‍श जून‍ियर और केसर‍िक व‍िल‍ियम्‍स.

वनडे टीम: क‍िरेन पोलार्ड (कप्‍तान), शाई होप, सुनील एम्‍ब्रीस, रोस्‍टन चेज, शेल्‍डन कोटरेल, श‍िमरॉन हेटमायर, जेसन होल्‍डर, अल्‍जारी जोसेफ, ब्रेंडन क‍िंग, ईव‍िन लुईस, कीमो पॉल, केरी प‍िएरे, न‍िकोलस पूरन, रोमार‍ियो शेफर्ड और हेडन वॉल्‍श जून‍ियर.

टी20 मैचों का कार्यक्रम

पहला टी20 मैच: 6 दिसंबर हैदराबाद
दूसरा टी20 मैच: 8 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 मैच: 11 दिसंबर, मुंबई

वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई
दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापट्टनम
तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक

वीडियो: डे-नाइट टेस्ट को लेकर यह बोले विराट कोहली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com