केविन पीटरसन भी अब इंग्लैंड के उन पूर्व कप्तानों की जमात में शामिल हो गए जिन्होंने एलिस्टेयर कुक से कप्तानी छोड़ने की अपील की है। माइकल वान और नासिर हुसैन पिछले कुछ समय से कुक को कप्तानी छोड़ने के लिए कह चुके हैं। इंग्लैंड ने पिछले दस टेस्ट मैचों में कोई जीत दर्ज नहीं की है। इस बीच कुक की फार्म भी गड़बड़ा गई।
उन्होंने पिछली 27 पारियों से कोई शतक नहीं लगाया है और पिछले नौ टेस्ट पारियों में उन्होंने केवल 129 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। ईसीबी ने तब पीटरसन को बाहर करने का कारण कुक की कप्तानी को समर्थन की जरूरत बताया था।
पीटरसन ने डेली टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा, 'अभी केवल राजनीति के कारण ही कुक अपने पद पर बना हुआ है क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उसका इतना ज्यादा समर्थन किया कि यदि वह उसे बर्खास्त करता है तो इससे उसके फैसलों पर ही सवाल उठेंगे।'
उन्होंने इंग्लैंड और भारत के बीच कल से साउथम्पटन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व कहा, 'लेकिन ईसीबी को चाहिए कि वह फिर से रन बनाना शुरू करे और इसलिए उसे बड़ा फैसला करना चाहिए। खराब शीर्षकों को कुछ देर के लिये भूल जाओ।'
पीटरसन ने कहा, 'उसको (कुक) वह करना चाहिए जो इंग्लैंड के हित में हो और कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए। उसने दिखा दिया है कि उसमें टीम की अगुवाई करने के लिए रणनीतिक दिमाग नहीं है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं