विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

कपिल, जडेजा और रैना के बाद केदार जाधव ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

कपिल, जडेजा और रैना के बाद केदार जाधव ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने के बाद केदार जाधव (फाइल फोटो)
विदेशी धरती पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वालों की फेहरिस्त में अब केदार जाधव का नाम भी जुड़ गया है। हरारे में खेले जा रहे तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली।

वहीं, जाधव इस मैच में शतक जड़कर कपिल देव के बाद ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने हरारे में छठे नंबर पर खेलते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा। साथ ही इस सूची में वह ऐसे चौथे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।      

विदेशी धरती पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उसे शतक का रूप देना अपने आप में ही एक शानदार रिकॉर्ड है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वालों की फेहरिस्त में सबसे पहला नाम कपिल देव का है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के ही खिलाफ नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद क्रमश: अजय जडेजा (119) और सुरेश रैना (106) का नाम शामिल है, जिसमें जडेजा और रैना दोनों ने छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, भारत बनाम जिम्बाब्वे, केदार जाधव, केदार जाधव का शतक, Cricket, India Vs Zimbabwe, Kedar Jadhav, Century Of Kedar Jadahav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com