विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

केदार जाधव एक 'स्पेशल' बल्लेबाज़ हैं, इंग्‍लैंड पर मिली जीत 'शानदार': NDTV से बोले सुनील गावस्‍कर

केदार जाधव एक 'स्पेशल' बल्लेबाज़ हैं, इंग्‍लैंड पर मिली जीत 'शानदार': NDTV से बोले सुनील गावस्‍कर
गावस्‍कर ने कहा, इस जीत के लिए 'शानदार' शब्द का ही इस्तेमाल करना ठीक है. (फाइल फोटो)
  • गावस्कर ने कहा कि विराट एक शानदार बल्लेबाज़ हैं.
  • केदार जाधव में लंबी पारी खेलने की क्षमता है- सुनील गावस्‍कर
  • हार्दिक हर छोर पर भारत के लिए कारगर साबित हुए- गावस्‍कर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: इंग्लैंड के खिलाफ़ पुणे में मिली शानदार जीत पर NDTV से बातचीत करते हुए पूर्व टेस्ट कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ये एक शानदार जीत है. इसके लिए शानदार शब्द का ही इस्तेमाल करना ठीक है. जीत इस वजह से खास है, क्योंकि शुरुआत में भारत ने जल्दी-जल्दी अपने 4 विकेट गंवा दिए और उसके बाद एक स्पेशल साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई, जिसमें टीम के युवा खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन इसके साथ ही गावस्कर ने गेंदबाज़ों के बचाव में कहा कि पिच गेंदबाज़ों के लिहाज़ से ज्यादा अच्छी नहीं थी. ये एक सपाट पिच थी, जिस पर बल्लेबाज खड़े-खड़े शॉट्स खेल सकता था और बल्लेबाज़ी ज्यादा मुश्किल नहीं थी.

विराट कोहली पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि विराट एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने इस पारी के दौरान जिस तरह के शॉट्स खेले उनके बारे में सोचना भी मुश्किल है. जो शॉट उन्होंने अपने शतक के लिए खेला और छक्का लगाया, फिर जिस तरह खड़े-खड़े उन्होंने एक शॉट खेला और सीधे बल्ले के साथ छोटी गेंद पर छक्का लगा दिया वो बस अद्भुत रहा, लेकिन सबसे अच्छी बात भारतीय क्रिकेट के लिए और फ़ैन्स के लिए ये है कि विराट अभी 10 साल और खेलेंगे.

केदार जाधव को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि वो एक स्पेशल बल्लेबाज़ हैं, जिसकी वो झलक देते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने होम ग्राउंड में अपने परिवार के सामने एक खास पारी खेलकर बता दिया कि उनमें लंबी पारी खेलने की क्षमता है. उन्होंने भले ही कम गेंद खेलकर शतक लगा दिया हो, लेकिन वो विराट के साथ साझेदारी में थे और उन्होंने तेज़ रन बनाए और विराट के साथ रन बनाना आसान नहीं. शतक के बाद मांसपेंशियों में खिंचाव होना आम बात है, लेकिन वह एक स्पेशल खिलाड़ी है. नंबर 6 पर आकर इस तरह की पारी वाकई खास है.

हार्दिक पांडया को लेकर गावस्कर ने कहा कि हार्दिक हर छोर पर भारत के लिए कारगर साबित हुए और वह भारत के लिए ऑलराउंडर की भूमिका पर खरे उतर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, भारत, भारतvsइंग्‍लैंड, सुनील गावस्‍कर, विराट कोहली, केदार जाधव, England, India, IndiavsEngland, Sunil Gavaskar, Virat Kohli, Kedar Jadhav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com