
गावस्कर ने कहा, इस जीत के लिए 'शानदार' शब्द का ही इस्तेमाल करना ठीक है. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गावस्कर ने कहा कि विराट एक शानदार बल्लेबाज़ हैं.
केदार जाधव में लंबी पारी खेलने की क्षमता है- सुनील गावस्कर
हार्दिक हर छोर पर भारत के लिए कारगर साबित हुए- गावस्कर
विराट कोहली पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि विराट एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने इस पारी के दौरान जिस तरह के शॉट्स खेले उनके बारे में सोचना भी मुश्किल है. जो शॉट उन्होंने अपने शतक के लिए खेला और छक्का लगाया, फिर जिस तरह खड़े-खड़े उन्होंने एक शॉट खेला और सीधे बल्ले के साथ छोटी गेंद पर छक्का लगा दिया वो बस अद्भुत रहा, लेकिन सबसे अच्छी बात भारतीय क्रिकेट के लिए और फ़ैन्स के लिए ये है कि विराट अभी 10 साल और खेलेंगे.
केदार जाधव को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि वो एक स्पेशल बल्लेबाज़ हैं, जिसकी वो झलक देते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने होम ग्राउंड में अपने परिवार के सामने एक खास पारी खेलकर बता दिया कि उनमें लंबी पारी खेलने की क्षमता है. उन्होंने भले ही कम गेंद खेलकर शतक लगा दिया हो, लेकिन वो विराट के साथ साझेदारी में थे और उन्होंने तेज़ रन बनाए और विराट के साथ रन बनाना आसान नहीं. शतक के बाद मांसपेंशियों में खिंचाव होना आम बात है, लेकिन वह एक स्पेशल खिलाड़ी है. नंबर 6 पर आकर इस तरह की पारी वाकई खास है.
हार्दिक पांडया को लेकर गावस्कर ने कहा कि हार्दिक हर छोर पर भारत के लिए कारगर साबित हुए और वह भारत के लिए ऑलराउंडर की भूमिका पर खरे उतर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंग्लैंड, भारत, भारतvsइंग्लैंड, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, केदार जाधव, England, India, IndiavsEngland, Sunil Gavaskar, Virat Kohli, Kedar Jadhav