
Karun Nair vs Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2025) में रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच बहुत ही गजब का मुकाबला हुआ. रोमांचक और तनावपूर्ण मैच में आखिरकार टीम पंड्या मैच 12 रन से अपनी झोली में डालने में सफल रही, लेकिन दिल लूट लिया दिल्ली के सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज करुण नायर (89 रन, 40 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) ने. खासकर जिस अंदाज में नायर ने अनुभवी जसप्रीत बुमराह (Karun vs Bumrah) की धुनाई की उससे पूर मुंबई ब्रिगेड झल्ला उठी. नायर ने बुमराह की खेली 9 गेंदों पर 23 रन बनाए. इसमें उन्होंने दो बेहतरीन छक्के और इतने ही चौके लगाकर बुमराह ही नहीं पूरी मुंबई इंडियंस के चेहरे पर पसीने ला दिये. जब तक नायर पिच पर थे, तब तक मैच दिल्ली कैपिटल्स के पाले में जाता दिख रहा था. लेकिन वह आउट क्या हुए कि मुकाबला दिल्ली के हाथ से निकलता चला गया.
KARUN vs BUMRAH;
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2025
- 4,1,0,6,0,4,0,6,2. pic.twitter.com/SzHfj9gkaY
वहीं बैटिंग के दौरान दूसरा रन लेने के दौरान अनजाने में करुण वापस लौटने के दौरान बुमराह से टकरा गए. करुण ने सॉरी भी बोला, लेकिन इसके बावजूद पूरी मुंबई ब्रिगेड नायर के पीछे पड़ गई. आप देख सकते हैं.
Rohit's Reaction on whole Bumrah-Karun Nair Controversy 😭😭😭 pic.twitter.com/vUDQM8FiZW
— ADARSH (@Adarshdvn45) April 13, 2025
नायर के यही वे प्रचंड शॉट थे, जिन्होंने बुमराह ही नहीं, बल्कि पूरी मुंबई टीम को पसीने-पसीने कर दिया
Nair fire against Bumrah 🔥pic.twitter.com/3D6kjyR5lx
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 13, 2025
इस छिड़ी तनातनी और शब्दबाणों की जंग में बुमराह ने भी करुण के नजदीक आकर उन पर खूब बाण चलाए
Bumrah is showing unwanted agression on Karun Nair pic.twitter.com/lwDD0qvYiC
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) April 13, 2025
करुण नायर ने तीन साल बाद सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में वापसी की, तो फिर से सभी का दिल लूट कर ले गए
Dropped from ICT
— Pikachu (@11eleven_4us) April 13, 2025
Dropped from Ranji team
Dropped from IPL too
Back after 3 years
The quality of shots against the world's best bowlers boult & Bumrah says it all , if life gives you a chance, be like Karun Nairpic.twitter.com/81r7cSfMwY
फैंस नायर के समर्थन में हैं. प्रशंसकों ने कहा कि करुण ने जो हुआ, वह गैर इरादतन हुआ. और उन्हें ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था
Bumrah shouldn't have reacted like that. Karun Nair didn't do it intentionally #dcvsmi #mivsdcpic.twitter.com/G6Dg4lOibO
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) April 13, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं