
- करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया
- 57वें ओवर में क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, तब दोनों बल्लेबाजों ने रन लेने से परहेज किया.
- नायर और सुंदर ने चोटिल वोक्स को देखकर चार रन लेने का मौका छोड़कर खेल भावना को प्राथमिकता दी.
Karun Nair, Washington Sundar Stunning 'Spirit Of Cricket': करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर (Karun Nair, Washington Sundar) ने पांचवें टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) के पहले दिन कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हो रही है. दरअसल, पारी के 57वें ओवर में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (Chris Woakes) फील्डिंग के दौरान चोटिल जिसके बाद सुदंर और नायर ने एक ऐसी खेल भावना दिखाई जिसके देखकर अंग्रेज दर्शक ताली बजाए बिना न रह सके.
हुआ ये कि भारत की पारी के 57वें ओवर में करुण नायर ने जेमी ओवरटन की गेंद पर एक सीधा शॉट मारा मारा, गेंद को फील्ड करने के लिए क्रिस वोक्स रेस लगाई. इसी दौरान वह गिर और उनके कंधे में चोट लग गई. इस दौरान सुंदर और नायर ने भागकर तीन रन ले लिए थे. दोनों के पास चार रन लेने का मौका था लेकिन जब उन्होंने देखा कि वोक्स चोटिल हो गए हैं तो उन्होंने चौथा रन भागकर लेने का फैसला नहीं लिया. दोनों ने खेल भावना दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया.
मैच देख रहे अंग्रेज दर्शक भी दोनों की "स्पिरिट ऑफ द गेम" को देखकर ताली बजाए बिना रह पाए. सोशल मीडिया पर भी फैन्स दोनों की खेल भावना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (Karun Nair, Washington Sundar 'Spirit Of Cricket' Gesture viral)
Karun Nair and Wahington Sundar didn't run the 4th run as soon as Woakes went down and injured himself.
— Rahul. (@meri_mrziii) July 31, 2025
Spirit of the game 👏
Good on Karun Nair that he did not run 4th run when he saw Woakes going down holding the shoulder, great sportmenship
— Bhumish Patel (@bhumish18) July 31, 2025
Fingers crossed for a speedy recovery, @chriswoakes 🤞😢#ENGvIND pic.twitter.com/zEAtAhIEeW
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 31, 2025
नायर और सुंदर ने भारतीय पारी संभाली
भारत ने 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया. नायर और वाशिंगटन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. नायर ने 62वें ओवर में जैकब बेथेल की गेंद पर दो रन के साथ 89 गेंद में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं