विज्ञापन

IND vs ENG: करुण नायर-वाशिंगटन सुंदर ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, अंग्रेज भी ताली बजाए बिना न रह सके

IND vs ENG, 5th Test:  करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा किया है जिसकी तारीफ क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है.

IND vs ENG: करुण नायर-वाशिंगटन सुंदर ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, अंग्रेज भी ताली बजाए बिना न रह सके
Karun Nair, Washington Sundar  Stunning 'Spirit Of Cricket' viral act
  • करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया
  • 57वें ओवर में क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, तब दोनों बल्लेबाजों ने रन लेने से परहेज किया.
  • नायर और सुंदर ने चोटिल वोक्स को देखकर चार रन लेने का मौका छोड़कर खेल भावना को प्राथमिकता दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Karun Nair, Washington Sundar  Stunning 'Spirit Of Cricket': करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर (Karun Nair, Washington Sundar) ने पांचवें टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) के पहले दिन कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हो रही है. दरअसल, पारी के 57वें ओवर में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (Chris Woakes) फील्डिंग के दौरान चोटिल जिसके बाद सुदंर और नायर ने एक ऐसी खेल भावना दिखाई जिसके देखकर अंग्रेज दर्शक ताली बजाए बिना न रह सके. 

हुआ ये कि भारत की पारी के 57वें ओवर में करुण नायर ने जेमी ओवरटन  की गेंद पर एक सीधा शॉट मारा मारा, गेंद को फील्ड करने के लिए क्रिस वोक्स रेस लगाई. इसी दौरान वह गिर और उनके कंधे में चोट लग गई. इस दौरान सुंदर और नायर ने भागकर तीन रन ले लिए थे. दोनों के पास चार रन लेने का मौका था लेकिन जब उन्होंने देखा कि वोक्स चोटिल हो गए हैं तो उन्होंने चौथा रन भागकर लेने का फैसला नहीं लिया. दोनों ने खेल भावना दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया.

मैच देख रहे अंग्रेज दर्शक भी दोनों की "स्पिरिट ऑफ द गेम" को देखकर ताली बजाए बिना रह पाए. सोशल मीडिया पर भी फैन्स दोनों की खेल भावना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (Karun Nair, Washington Sundar 'Spirit Of Cricket' Gesture  viral) 

नायर और सुंदर ने भारतीय पारी संभाली

भारत ने 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया. नायर और वाशिंगटन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया.  नायर ने 62वें ओवर में जैकब बेथेल की गेंद पर दो रन के साथ 89 गेंद में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com