विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

करुण नायर, केएल राहुल की पारियां विश्‍वनाथ और राहुल द्रविड़ की याद दिलाती हैं : सुनील गावस्‍कर

करुण नायर, केएल राहुल की पारियां विश्‍वनाथ और राहुल द्रविड़ की याद दिलाती हैं : सुनील गावस्‍कर
सुनील गावस्‍कर (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-हमने द्रविड़ का अनुशासन और विश्‍वनाथ के स्‍ट्रोक देखे
दोनों पारियों में था राहुल द्रविड़ और गुंडप्‍पा का मिश्रण
विजेंदर और जूनियर हॉकी टीम की जीत को भी सराहा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान ओपनर सुनील गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में करुण नायर और लोकेश राहुल की पारियां उन्हें कर्नाटक के उनके दिग्गज पूर्ववर्तियों गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ की याद दिलाती हैं. गौरतलब है कि करुण कलाधरन नायर ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन तिहरा शतक (नाबाद 303 रन) बनाया और वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने.

गावस्कर ने ‘NDTV’ से बातचीत में कहा, ‘कर्नाटक के लिए मापदंड स्थापित करने वाले दो बल्लेबाज हैं. एक गुंडप्पा विश्वनाथ और दूसरे राहुल द्रविड़ और आज हमने जो देखा और कल लोकेश राहुल ने जो किया वह इन दोनों का संयोजन है. हमने राहुल द्रविड़ का अनुशासन और जज्बा तथा गुंडप्पा की सूझबूझ और स्ट्रोक देखे. दोनों पारियों में राहुल और गुंडप्पा का शानदार मिश्रण था.’ उन्होंने कहा, ‘शुरू में ऐसा लग रहा था कि वे ड्रॉ के लिए खेल रहे है. वह करुण नायर था जो बल्लेबाजी के लिए आया तो उत्साहित हुआ.’ गावस्कर ने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि वह तिहरे शतक के क्लब में शामिल हुआ और उसे बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद करता हूं कि वह भारत के लिए और अधिक रन बनाएगा और मैच जीतेगा.’

उन्होंने कहा, ‘साथ ही मैं हमारी हॉकी चैम्पियन टीम को भी बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ दिन शानदार रहे. पहले शनिवार को विजेंदर ने शानदार जीत दर्ज की और कल हमारी जूनियर टीम ने हॉकी वर्ल्‍ड कप जीता. भारतीय खेल के लिए यह शानदार समय है. आज करुण नायर ने तिहरा शतक बनाया. भारतीय खेलों के लिए शानदार तीन दिन.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
INDvsENG, India Vs England, Chennai Test, Karun Nair, KL Rahul, GR Viswanath, Rahul Dravid, भारत Vs इंग्‍लैंड, चेन्‍नई टेस्‍ट, करुण नायर, केएल राहुल, लोकेश राहुल, विश्‍वनाथ, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्‍कर, Sunil Gavaskar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com