विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2012

अगर सचिन का रिकॉर्ड नहीं टूटा तो मानव जाति पिछड़ जाएगी : कपिल

अगर सचिन का रिकॉर्ड नहीं टूटा तो मानव जाति पिछड़ जाएगी : कपिल
कोलकाता: मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि को हासिल करना भले ही असंभव दिखता हो लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में यह रिकॉर्ड नहीं टूटा तो मानव जाति पिछड़ जाएगी।

सुनील गावस्कर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे समय में हम सोचा करते थे कि क्या कोई सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।’ गावस्कर का 34 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड तोड़ना असंभव लगता था लेकिन तेंदुलकर ने इसे तोड़ा था।

भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘लेकिन ऐसा हुआ। ऐसा हो रहा है और पूरा भरोसा है कि ऐसा होगा। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही हैं। सचिन ने इतना बड़ा कारनामा कर दिया है कि अगर कोई भी इसे नहीं तोड़ेगा तो मानव जाति पिछड़ जाएगी। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जबकि कोई सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेगा।’

मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कपिल ने कहा कि इसके लिए सिर्फ प्रतिभा काफी नहीं है तथा इसके लिए करियर की योजना बनाना भी अहम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, सचिन तेंदुलकर, मानव जाति, कपिल देव, Kapil Dev