
कपिल देव का फाइल चित्र
ग्रेटर नोएडा:
वैसे तो वर्ष 1983 में भारत को पहली बार वन-डे क्रिकेट का सरताज बनाने वाली टीम के हरफनमौला कप्तान कपिल देव के बिना किसी भी भारतीय टीम की कल्पना करना मुमकिन नहीं होता है, लेकिन अपने जमाने के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने खुद जिस सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय वन-डे टीम का चयन किया है, उससे खुद को बाहर रखा है। उन्होंने अपनी इस टीम की कमान सीमित ओवरों के मौजूदा दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है।
कपिल देव की इस 'बेस्ट वन-डे इंडियन इलेवन' में जो 12 खिलाड़ी शामिल हैं, उनमें सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी जगह मिली है, और हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के रूप में दो स्पिनर भी इसमें शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, मौजूदा सनसनी विराट कोहली, कलाई के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, ऑलराउंडर युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज तथा ज़हीर खान और जवागल श्रीनाथ के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं।
दिलचस्प बात यह है कि कपिल देव ने वर्ष 1983 की अपनी विश्व चैम्पियन टीम के किसी भी सदस्य को इस टीम में नहीं चुना है। इस बारे में पूछने पर कपिल देव ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह भारत की सर्वश्रेष्ठ वन-डे टीम है... लोग मुझसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन यह मेरी निजी राय है...''
दरअसल, कपिल देव से एक प्रचार कार्यक्रम से इतर अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करने के लिए कहा गया था, और उन्होंने तुरंत इस टीम को चुना। उन्होंने कहा, ''मैं टीम का चयन कर रहा हूं तो इसमें खुद को कैसे शामिल कर सकता हूं... हमने वर्ष 1983 में विश्वकप जीता ज़रूर था, लेकिन सच्चाई यही है कि वेस्ट इंडीज़ हमसे बहुत बेहतर टीम थी... हम केवल उस दिन अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त थे...''
कपिल देव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जिस टीम ने इस साल इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती, वह भारतीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने कहा, ''टीम में (वीरेंद्र) सहवाग, (गौतम) गंभीर, ज़हीर (खान) जैसे प्रमुख खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन वे जिस तरह खेले, इनमें से किसी की भी कमी नहीं खली... इसी तरह वेस्ट इंडीज़ को अब भी विवियन रिचर्ड्स, डेसमंड हेन्स जैसे खिलाड़ियों की कमी खल रही है...''
कपिल देव ने कहा, ''मैंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इतनी बेजोड़ क्षेत्ररक्षक टीम नहीं देखी... चैम्पियन्स ट्रॉफी इस टीम के लिए सच्चा सम्मान है...'' कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शिखर धवन की भी तारीफ की और उनकी तुलना विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की। उन्होंने कहा, ''शिखर अपने पहले मैच से ही बेजोड़ था... मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई और भी सहवाग से बेहतर गेंद को हिट कर सकता है...''
उन्होंने कहा कि वर्तमान टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सहवाग, गंभीर, युवराज और ज़हीर के लिए वापसी करना मुश्किल होगा। कपिल देव ने कहा, ''कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन उन्हें धैर्य रखना होगा... प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी ओर उम्र भी उनके पक्ष में नहीं है...''
कपिल देव की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय वन-डे टीम इस प्रकार है - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह, विराट कोहली, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, तथा बारहवां खिलाड़ी रवींद्र जडेजा।
कपिल देव की इस 'बेस्ट वन-डे इंडियन इलेवन' में जो 12 खिलाड़ी शामिल हैं, उनमें सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी जगह मिली है, और हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के रूप में दो स्पिनर भी इसमें शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, मौजूदा सनसनी विराट कोहली, कलाई के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, ऑलराउंडर युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज तथा ज़हीर खान और जवागल श्रीनाथ के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं।
दिलचस्प बात यह है कि कपिल देव ने वर्ष 1983 की अपनी विश्व चैम्पियन टीम के किसी भी सदस्य को इस टीम में नहीं चुना है। इस बारे में पूछने पर कपिल देव ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह भारत की सर्वश्रेष्ठ वन-डे टीम है... लोग मुझसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन यह मेरी निजी राय है...''
दरअसल, कपिल देव से एक प्रचार कार्यक्रम से इतर अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करने के लिए कहा गया था, और उन्होंने तुरंत इस टीम को चुना। उन्होंने कहा, ''मैं टीम का चयन कर रहा हूं तो इसमें खुद को कैसे शामिल कर सकता हूं... हमने वर्ष 1983 में विश्वकप जीता ज़रूर था, लेकिन सच्चाई यही है कि वेस्ट इंडीज़ हमसे बहुत बेहतर टीम थी... हम केवल उस दिन अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त थे...''
कपिल देव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जिस टीम ने इस साल इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती, वह भारतीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने कहा, ''टीम में (वीरेंद्र) सहवाग, (गौतम) गंभीर, ज़हीर (खान) जैसे प्रमुख खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन वे जिस तरह खेले, इनमें से किसी की भी कमी नहीं खली... इसी तरह वेस्ट इंडीज़ को अब भी विवियन रिचर्ड्स, डेसमंड हेन्स जैसे खिलाड़ियों की कमी खल रही है...''
कपिल देव ने कहा, ''मैंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इतनी बेजोड़ क्षेत्ररक्षक टीम नहीं देखी... चैम्पियन्स ट्रॉफी इस टीम के लिए सच्चा सम्मान है...'' कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शिखर धवन की भी तारीफ की और उनकी तुलना विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की। उन्होंने कहा, ''शिखर अपने पहले मैच से ही बेजोड़ था... मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई और भी सहवाग से बेहतर गेंद को हिट कर सकता है...''
उन्होंने कहा कि वर्तमान टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सहवाग, गंभीर, युवराज और ज़हीर के लिए वापसी करना मुश्किल होगा। कपिल देव ने कहा, ''कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन उन्हें धैर्य रखना होगा... प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी ओर उम्र भी उनके पक्ष में नहीं है...''
कपिल देव की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय वन-डे टीम इस प्रकार है - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह, विराट कोहली, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, तथा बारहवां खिलाड़ी रवींद्र जडेजा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कपिल देव, कपिल देव एकादश, सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वन-डे टीम, बेस्ट इंडियन वन-डे टीम, सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया, क्रिकेट न्यूज, Kapil Dev, Mahendra Singh Dhoni