विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

भारत vs न्‍यूजीलैंड : कोलकाता टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को बड़ा झटका, बीमारी के कारण विलियम्‍सन बाहर हुए

भारत vs न्‍यूजीलैंड : कोलकाता टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को बड़ा झटका, बीमारी के कारण विलियम्‍सन बाहर हुए
केन विलियम्‍सन का कोलकाता टेस्‍ट से बाहर होना न्‍यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है (फाइल फोटो)
कोलकाता.: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच कोलकाता में शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच के ठीक पहले न्‍यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. बीमारी के कारण कीवी कप्‍तान केन विलियम्‍सन को एकादश से बाहर होना पड़ा है. उनके स्‍थान पर अनुभवी बल्‍लेबाज रॉस टेलर टीम की कप्‍तानी करेंगे.विलियम्‍सन के स्‍थान पर हेनरी निकोल्‍स को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान दिया गया है.

विलियम्‍सन के इस तरह से बाहर होने के कारण कीवी टीम की परेशानियां और बढ़ गई हैं. केन दूसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलते हैं.मौजूदा कीवी टीम में वे बल्‍लेबाजी का आधार स्‍तंभ हैं. कानपुर में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में उन्‍होंने 75 और 25 रन बनाए थे.

भारत का दौरा कर रही टीम के तीन खिलाड़ी टिम साउदी, जेम्स नीशाम और मार्क क्रेग चोटिल हैं. केन विलियम्‍सन के दूसरे टेस्‍ट में उपलब्‍ध नहीं होने के कारण मेहमान टीम की परेशानी और बढ़ गई है. गौरतलब है कि तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड अभी 0-1 से पीछे है कानपुर में हुए पहला टेस्‍ट टीम इंडिया ने 197 रन से जीता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्‍यूजीलैंड, केन विलियम्‍सन, रॉस टेलर, बाहर, Kane Williamson, Illness, Ross Taylor, India Vs NZ, Out