विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

'हर 3 महीने में खुशखबरी', पाकिस्तानी दिग्गज के निकले आंसू, जानें दुःख का क्या है कारण

Kamran Akmal Slams Pakistan Team: 2009 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ने आगे कहा कि घरेलू क्रिकेट में आंतरिक राजनीति के कारण पाकिस्तान की गुणवत्ता में गिरावट आई है.

'हर 3 महीने में खुशखबरी', पाकिस्तानी दिग्गज के निकले आंसू, जानें दुःख का क्या है कारण
Kamran Akmal

Kamran Akmal Slams Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ मिली हार को पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं. लगातार वो ग्रीन टीम की इस शर्मनाक हार पर चर्चा कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटरों से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ तक बाबर एंड कंपनी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसी कड़ी में टीम के पूर्व किकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी टीम पर निशाना साधा है.

एआरवाई समाचार के साथ बातचीत करते हुए 42 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'चाहे पहले नंबर की टीम आ जाए. चाहे 15वें या 17वें नंबर की टीम आ जाए. हमारी मानसिकता नहीं बदल रही. हम लोग समझ ही नहीं पा रहे. मैं भाग्यशाली हूं जिन खिलाड़ियों के साथ मैं खेला हूं. किस जुनून से वो खेलते थे. किसी टीम को करीब नहीं लगने देते थे. लड़ते थे. लेकिन आज यह भी नौबत आ गई. ये टीम पिछले 6-7 साल से हर 3 महीने में हमें खुशखबरी दे रही है.'

2009 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ने आगे कहा कि घरेलू क्रिकेट में आंतरिक राजनीति के कारण पाकिस्तान की गुणवत्ता में गिरावट आई है. उन्होंने कहा, 'डोमेस्टिक में अपनी सियासत चल रहे हैं. अपने पसंद के लड़के ला रहे हैं. आपने डिपार्टमेंट क्रिकेट रीजनल क्रिकेट बंद करके पाकिस्तान क्रिकेट का बेड़ा गर्क कर दिया. इंडिया नंबर 1 क्यों है? 36 टीम थी. 43 कर दिया. उन्होंने टीमें बढाई ताकि क्वालिटी हमारे पास आ जाए. यहां साल में 8 मैच करवाते हैं. वो भी सारी टीम नहीं खेलती.'

बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का अगला मुकाबला रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ है. अगर उसे यहां भी शिकस्त मिलती है तो उसका आगे का सफर और भी कठिन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है, रोहित-विराट को अपना दोस्त समझो', जानें IND vs PAK मैच से पहले किसने कहा, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com