Indian fans Meet Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए मंच तैयार हो चुका है. दोनों टीमें आज (9 जून) भारतीय समयानुसार रात 8 बजे न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मैच से पूर्व पाकिस्तानी स्टार बॉलर शाहीन अफरीदी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके साथ भारतीय फैंस नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'हम पंजाब से हैं और वैंकूवर से खासतौर पर मैच देखने के लिए आए हैं. शाहीन भाई से मिला क्या सरप्राइज है. अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है. रोहित और विराट को अपने अच्छे दोस्त समझो.'
भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन अफरीदी के आंकड़ेशाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ अबतक कुल 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 21.66 की औसत से 3 सफलता प्राप्त की है. भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन खर्च कर 3 विकेट है.
2024 में कैसा है शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन?Indian fans to Shaheen Afridi :
— Aaraynsh (@aaraynsh) June 8, 2024
“Kal acchi bowling nahi karni hai”
“Rohit ko aur Virat ko apne acche dost samjho” 😂
pic.twitter.com/20jG1zL3ip
वहीं शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 2024 में अबतक कुल 15 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उन्हें 15 पारियों में 15.96 की औसत से 27 सफलता हाथ लगी है. इस साल उनका 30 रन खर्च कर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
शाहीन अफरीदी का टी20 इंटरनेशनल करियरशाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 67 टी20 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 67 पारियों में 20.73 की औसत से 91 सफलता हाथ लगी है. टी20 फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन खर्च कर 4 विकेट है.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'बच के रहना रे बाबा', पाकिस्तान के यही 3 खिलाड़ी टीम इंडिया को दे सकते हैं हार का दर्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं