विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2019

Kamran Akmal का बड़ा कारनामा, यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बने..

Kamran Akmal का बड़ा कारनामा, यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बने..
Kamran Akmal फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 900 'शिकार' करने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर हैं
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 900 शिकार पूरे किए
  • कायदे आजम ट्रॉफी के मैच में किया यह कारनामा
  • वर्ष 2017 में पाकिस्तान के लिए खेला था आखिरी मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kamran Akmal: पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal)ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी के अंतर्गत सिंध के खिलाफ खेले गए मैच में 8 कैच लिए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 900 'शिकार' (900 dismissals)पूरे किए. इस कारनामे को अंजाम देने वाले कामरान एशिया के इकलौते विकेटकीपर है (Kamran Akmal completes 900 dismissal). फैसलाबाद में खेले गए इस मैच में कामरान सेंट्रल पंजाब टीम की ओर से खेल रहे थे. कामरान के इन 900 शिकारों में 836 कैच और 64 स्टंपिंग हैं.

 

कामरान (Kamran Akmal) की गिनती पाकिस्तान टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है लेकिन वर्ष 2017 से वे पाकिस्तान टीम से बाहर है. कामरान की बल्लेबाजी शानदार हैं लेकिन कमजोर विकेटकीपिंग के कारण उन्हें कई बार आलोचना का शिकार बनना पड़ा है. फैसलाबाद में कायदे आजम ट्रॉफी (Quaid-e-Azam Trophy)में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद कामरान ने कहा, 'आप मेरे आंकड़ों को देखेंगें तो ये मेरे शानदार प्रदर्शन का सबूत हैं. यह उन लोगों को मेरा जवाब है जो मेरी विकेटकीपिंग को लेकर सवाल उठाते हैं.'

37वर्ष के कामरान ने अब तक पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 2648, वनडे में 3236 और टी20 इंटरनेशनल में 987 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में वे 184 कैच लेने के अलावा 22 बल्लेबाजों को स्टंप कर चुके हैं. वनडे में 157 टेस्ट और 31 स्टंप तथा टी20 इंटरनेशनल में 28 कैच और 32 स्टंप उनके नाम पर हैं.

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com