विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2012

कामरान और इशांत के बीच हुई तीखी बहस

बेंगलुरू: भारत और पाकिस्तान के बीच यहां पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर तनाव भी देखने को मिला जब पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और बल्लेबाज कामरान अकमल में तीखी बहस हो गई।

इशांत की गेंद पर कामरान लगातार चूक रहे थे। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कुछ कहा। दोनों आक्रामक मुद्रा में एक दूसरे की तरफ बढ़े और चिल्लाने लगे।

मामले को तूल पकड़ता देख अंपायर दौड़े। सुरेश रैना और युवराज सिंह ने बीच बचाव किया तो मामला सुलझ सका। इसके बाद अगले ओवर में अशोक डिंडा की गेंद पर थर्डमैन में इशांत ने कामरान का कैच लपका और उसके बाद फिर एक बार जोर से चिल्लाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kamran Akmal, Ishant Sharma, कामरान अकमल, ईशांत शर्मा, तीखी बहस, भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच