विज्ञापन

SL vs NZ: कामिन्दु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया तहलका, डॉन ब्रैडमैन के धांसू रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास

Kamindu Mendis records, कामिन्दु मेंडिस ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 8 टेस्ट मैचों में 80+ की औसत से 5 शतक और 4 अर्धशतक ठोक दिए हैं, जिस अंदाज में मेंडिस लगातार रन बना रहें उसने फैंस को चौंका दिया है.

SL vs NZ: कामिन्दु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया तहलका, डॉन ब्रैडमैन के धांसू रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास
Kamindu Mendis

Kamindu Mendis Century, SL vs NZ: कमिंदु मेंडिस (5th Test Century for Kamindu Mendis) ने एक और बड़ा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में कर दिया है. कमिंदु मेंडिस ने अपने टेस्ट करिय़र का पांचवां शतक जमाया और साथ ही मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 5 शतक जमाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 5 शतक जमाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मेंडिस टेस्ट में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 5 शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. मेंडिस ने अपने 13वें टेस्ट पारी में 5वां शतक पूरा करने का कारनामा कर दिखाया है. 

बता दें कि महान Don Bradman ने भी अपने टेस्ट करियर के पहले पांच शतक 13 पारी खेलकर पूरा किए थे. जॉर्ज हेडली ने भी 13 पारी में अपने टेस्ट करियर के पांच शतक पूरा किए थे. वैसे, पारियों के हिसाब से सबसे तेज 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम है. एवर्टन वीक्स ने अपने टेस्ट करियर के पांच शतक 10 पारी में जमा दिए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर हर्बर्ट सटक्लिफ थे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक 12वीं पारी में पूरा किए थे. 1925 में हर्बर्ट सटक्लिफ ने यह कारनामा किया था. 

ब्रैडमैन की बात करें को महान बैटर ने अपने टेस्ट करियर का पहले पांच शतक 1930 में 13 पारी खेलकर पूरा कर लिए थे. यानी मेंंडिस ने ब्रैडमैन के इस खास रिकॉर्ड की बरबरी 94 साल बाद किया है. 

पारियों के हिसाब से टेस्ट में सबसे तेज 5 शतक

10 पारी - एवर्टन वीक्स (1948)

12 पारी - हर्बर्ट सटक्लिफ (1925)

12 पारी- नील हार्वे (1950)

13 पारी - डॉन ब्रैडमैन (1930)

13 पारी  - जॉर्ज हेडली (1931)

13 पारी - कमिंदु मेंडिस  (2024)*

कामिन्दु मेंडिस ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 8 टेस्ट मैचों में 80+ की औसत से 5 शतक और 4 अर्धशतक ठोक दिए हैं, जिस अंदाज में मेंडिस लगातार रन बना रहें उसने फैंस को चौंका दिया है.

इसके अलावा मेेंडिस साल 2000 के बाद से टेस्ट में करियर के पहले 8 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

पहले 8 टेस्ट के बाद सबसे ज़्यादा शतक (2000 के बाद से)

5 शतक- कामिंडू मेंडिस
4 शतक- हैरी ब्रूक
3 शतक- यशस्वी जायसवाल
3 शतक- मयंक अग्रवाल
3 शतक- चेतेश्वर पुजारा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत को लेकर युवराज सिंह ने दे दिया बड़ा बयान, इस दिग्गज से कर दी तुलना
SL vs NZ: कामिन्दु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया तहलका, डॉन ब्रैडमैन के धांसू रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास
Ashwin record most wickets by an Indian in Asia in Test history IND vs BAN 2nd Test
Next Article
IND vs BAN: अश्विन का ऐतिहासिक कारनामा, कुंबले का रिकॉर्ड को तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com