विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2013

आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले कैलिस पहले विदेशी

आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले कैलिस पहले विदेशी
बेंगलुरु: दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल-6 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे कैलिस ने गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जारी मैच के दौरान यह आंकड़ा हासिल किया।

कैलिस के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (1910) इस क्लब में शामिल होने के करीब हैं लेकिन कैलिस से पहले जिन चार खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया है, वे भारतीय हैं।

आईपीएल में अब तक सबसे अधिक रन चेन्नई सुपर किंग्स के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (2264) ने बनाए हैं। इसके बाद नाइट राइर्ड्स के कप्तान गौतम गम्भीर (2155) का नाम है।

गम्भीर के बाद मुम्बई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर (2071) और इसी टीम के रोहित शर्मा (2068) का नाम आता है।

रैना ने आईपीएल में सबसे अधिक 83 मैच खेले हैं लेकिन वह अब शतक नहीं लगा सके हैं। गेल के नाम सबसे अधिक तीन शतक हैं जबकि भारतीय के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के मुरली विजय ने सबसे अधिक दो शतक लगाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, जैक कैलिस, 2000 रन, Jacque Kallis, 2000 Run, IPL, Indian Premiere League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com