जूनियर मलिंगा' ने अपने डेब्यू मैच में जीता फैंस का दिल, VIDEO देख बोले-ये तो एकदम मलिंगा ही है

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए मथीशा पथिराना ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया. लेकिन अपने डेब्यू मैच में वे चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला पाए.

जूनियर मलिंगा' ने अपने डेब्यू मैच में जीता फैंस का दिल, VIDEO देख बोले-ये तो एकदम मलिंगा ही है

उन्होंने शुभमन गिल को एक फुल लेंथ गेंद डाली थी जिस पर उन्हें विकेट मिला.

नई दिल्ली:

आईपीएल-2022 में रविवार को सीएसके और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच मैच में जूनियर 'मलिंगा' के नाम से मशहूर गेंदबाज ने डेब्यू कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से उन्होंने पहला मैच खेला और पहली ही गेंद पर कमाल कर दिया. बिल्कुल उन्हीं की तरह गेंदबाजी करने वाले जूनियर मलिंगा नाम से प्रसिद्ध मथीशा पथिराना टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन पहले मैच में अपना  छाप जरूर छोड़ने में कामयाब रहे. 

यह पढ़ें- Video: पूर्व PAK क्रिकेटर के बेटे की यॉर्कर ने बल्लेबाजों के छुड़ाए पसीने, देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए मथीशा पथिराना ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया. लेकिन अपने डेब्यू मैच में वे चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला पाए.  आपको बता दें कि मैच के 7वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आये माथीशा पथिराना ने अपनी पहली गेंद पर शुभमन गिल 18 को आउट कर दिया. लासिथ मलिंगा का गेंदबाज़ी एक्शन उनके देश के महान तेज़ गेंदबाज़ लासिथ मलिंगा जैसा ही है. उन्होंने शुभमन गिल को एक फुल लेंथ गेंद डाली थी जिस पर उन्हें विकेट मिला.


यह भी पढ़ें- क्लार्क के कारण OUT हो गए थे साइमंड्स फिर LIVE मैच में ही मांग ली थी 'Beer' की पार्टी- Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


पथिराना ICC U19 विश्व कप 2022 में दुनिया भर में सनसनी बन गए. वहां उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट लिए थे कैंडी के इस खिलाड़ी ने अब तक केवल 2 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.25 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से कुछ विकेट लिए हैं. आगे का करियर जैसा भी हो  लेकिन शुरुआती कुछ मैचों में ही इस गेंदबाज ने दिखा दिया है कि उनके अंदर क्षमता है कि वे लासिथ मलिंगा की तरह एक बड़े गेंदबाज बन सकते हैं. अगर इस मैच की बात करें तो उन्होंने अपने तीन ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए.