विज्ञापन

IND vs AUS, 2nd Test: जिससे था टीम इंडिया को डर! वही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच से हुआ बाहर

Josh Hazlewood Ruled Out Of Adelaide Test: जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह चोटिल हैं. उनकी जगह पर सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

IND vs AUS, 2nd Test: जिससे था टीम इंडिया को डर! वही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच से हुआ बाहर
Josh Hazlewood

Josh Hazlewood Ruled Out Of Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी तक मेजबान टीम टीम मिचेल मार्श की चोट से उबर भी नहीं पाई थी कि जोश हेजलवुड को लेकर भी बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय हेजलवुड भी चोटिल हो गए हैं. जिसकी वजह से वह एडिलेड टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे. हेजलवुड टेस्ट का दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि पहले टेस्ट मुकाबले में जब कैप्टन कमिंस और स्टार्क निष्प्रभावी नजर आ रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया पर अंकुश लगाने का काम किया था. 

सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को मिला मौका 

जोश हेजलवुड की चोट को देखते हुए कवर के तौर पर सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. एबॉट ने कंगारू टीम के लिए अबतक कुल 26 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, लेकिन इसमें टेस्ट मुकाबले शामिल नहीं हैं. वहीं डॉगेट को इंटरनेशनल लेवल पर अबतक एक मौका भी नहीं मिला है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने कुल 40 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनको 71 पारियों में 28.63 की औसत से 142 सफलता हाथ लगी है.

टीम के साथ बने रहेंगे हेजलवुड

चोटिल होने के बावजूद जोश हेजलवुड टीम के साथ बने रहेंगे. इस दौरान वह अगले मैचों की तैयारी करेंगे. पिछले मुकाबले में उन्होंने भारत के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करते हुए कुल पांच विकेट चटकाए थे. पहली पारी में उन्हें चार, जबकि दूसरी पारी में एक सफलता हाथ लगी थी. 

जोश हेजलवुड का टेस्ट करियर 

बात करें जोश हेजलवुड के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल 71 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 134 पारियों में 24.58 की औसत से 278 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 बार पांच और 11 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 67 रन खर्च कर छह विकेट है.

यह भी पढ़ें- 'मैं इस साल आरसीबी के लिए...', RCB में लौटकर खुश हुआ ऑस्ट्रेलियाई पॉवर हिटर ऑलराउंडर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com