विज्ञापन
This Article is From May 28, 2022

Virat Kohli का सपना बटलर ने शतक ठोककर तोड़ दिया, देखकर जय शाह ने दिया ऐसा रिएक्शन- Video

आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर ने जोस बटलर (Jos Buttler) ने शतक लगाकर महफिल लूट ली. बटलर ने 59 गेंद पर शतक जमाया और टीम को आईपीएल फाइनल (IPL 2022 Final) में पहुंचाने में सफल रहे

Virat Kohli का सपना बटलर ने शतक ठोककर तोड़ दिया, देखकर जय शाह ने दिया ऐसा रिएक्शन- Video
Virat Kohli का सपना बटलर ने शतक ठोककर तोड़ दिया

आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर ने जोस बटलर (Jos Buttler) ने शतक लगाकर महफिल लूट ली. बटलर ने 59 गेंद पर शतक जमाया और टीम को आईपीएल फाइनल (IPL 2022 Final) में पहुंचाने में सफल रहे. जोस ने 60 गेंद पर 106 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. बटलर ने फिर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. बता दें कि क्वालीफायर 2 मैच के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) भी मौजूद थे. ऐेसे में जब बटलर ने आईपीएल के इस सीजन में अपना चौथा शतक लगाया तो जय शाह भी चौंक से गए. सोशल मीडिया पर आईपीएल ने अपने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. 

राजस्थान जैसे ही पहुंची IPL FINAL में, अश्विन की बीवी की खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, ऐसे मनाने लगीं जश्न- Video

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

वीडियो में जय शाह का रिएक्शन देखा जा सकता है. जैसे ही जोस ने शतक लगाया वैसे ही जय शाह अपने सीट से खड़े हो गए और ताली बजाने लगे. इसके वाउ (WOW) भी कहते नजर आए. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

सिक्योरिटी को गच्चा देकर फैन पहुंचा बीच मैदान पर, कोहली से हाथ मिलाकर मनाने लगा जश्न- Video

बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बटलर ने कोहली की बराबरी कर ली है. साल 2016 में विराट ने 4 शतक लगाया था तो अब 2022 के सीजन में इंग्लैंड के दिग्गज ने 4 शतक लगाकर उस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

मोहम्मद सिराज ने IPL में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, भूलकर भी याद नहीं रखना चाहेंगे

आईपीएल में जोस का यह 5वां शतक है. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 6 शतक आईपीएल में जड़े हैं. वहीं, विराट औऱ बटलर के नाम अब 5-5 शतक दर्ज हो गए हैं. शेन वॉट्सन, डेविड वॉर्नर और केएल राहुल ने 4 शतक आईपीएल में अबतक लगाए हैं. 

वहीं, बटलर आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. सहवाग ने 2014 में सीएसके के खिलाफ शतक लगाया था.

आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले बल्लेबाज 
122  सहवाग पीबीकेएस बनाम सीएसके 2014 (Q 2)
117* वाटसन सीएसके बनाम एसआरएच 2018 (फाइनल)
115* साहा पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014 (फाइनल)
113 मुरली विजय सीएसके बनाम डीसी 2012 (Q2)
112* पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022 (एलिमिनेटर)
106* बटलर आरआर बनाम आरसीबी 2022 Q

IPL में जोस बटलर ने दोहराया इतिहास, केवल दूसरी बार हुआ ऐसा कमाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com