Jos Buttler Becomes 7th Player To Complete 12K Runs In T20: इडन गार्डेन में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20 फॉर्मेट में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के खिलाफ कोलकाता में जारी पहले टी20 मुकाबले से पूर्व वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि से 33 रन दूर थे. मगर पारी का 33वां रन पूरा करते ही उन्होंने यह करिश्माई उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है.
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने यहां 2005 से 2022 के बीच 463 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच वह 455 पारियों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक निकले.
टी20 फॉर्मेट में 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
14562 रन - क्रिस गेल - वेस्टइंडीज
13492 रन - शोएब मलिक - पाकिस्तान
13434 रन - कीरोन पोलार्ड - वेस्टइंडीज
13361 रन - एलेक्स हेल्स - इंग्लैंड
12886 रन - विराट कोहली - भारत
12757 रन - डेविड वॉर्नर - ऑस्ट्रेलिया
12035 रन - जोस बटलर - इंग्लैंड
जोस बटलर का टी20 करियर
जोस बटलर मौजूदा समय में दुनिया भर के लगभग सभी प्रतिष्ठित लीग में शिरकत करते हैं. जहां 430 मैच खेलते हुए उनके बल्ले से 405 पारियों में 12035 रन निकले हैं. टी20 में उनके नाम आठ शतक और 83 अर्धशतक दर्ज है.
कोलकाता में 68 रन बनाने में कामयाब रहे जोस बटलर
भारत के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में जोस बटलर का बल्ला जमकर चला है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज (22 जनवरी 2022) उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 154.55 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो खूबसूरत चौके निकले.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने बदल दिया भारतीय क्रिकेट का इतिहास, टी20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं