विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

INDvsENG : बेयरस्टॉ भले शतक से चूके, लेकिन तोड़ दिया डिविलियर्स का रिकॉर्ड, विराट और रूट भी हैं पीछे

INDvsENG : बेयरस्टॉ भले शतक से चूके, लेकिन तोड़ दिया डिविलियर्स का रिकॉर्ड, विराट और रूट भी हैं पीछे
जॉनी बेयरस्टॉ ने मोहाली टेस्ट में फिफ्टी लगाकर इंग्लैंड को संभाला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विराट कोहली और जो रूट के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक कैलेंडर में सर्वाधिक रन बनाने को लेकर होड़ जारी है. फिलहाल जो रूट (Joe Root) से विराट कोहली कुछ ही रनों से पीछे चल रहे हैं, लेकिन एक मामला ऐसा भी है, जिसमें यह दोनों धुरंधर बल्लेबाज और इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक अपने ही देश के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) से पीछे हैं. बेयरस्टॉ ने टीम इंडिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में फिफ्टी (89 रन) लगाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अगर साल 2016 में अलग-अलग फॉर्मेट में रन बनाने की बात की जाए, तो टेस्ट मैचों में रूट जहां दूसरे नंबर पर हैं, वहीं कोहली चौथे नंबर हैं. बेयरस्टॉ ने टीम इंडिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में साल 2016 में टेस्ट में अपने 1300 रन भी पूरे कर लिए. आइए जानते हैं कि जॉनी बेयरस्टॉ ने टेस्ट क्रिकेट में कौन-सी उपलब्धियां हासिल की हैं और वह रूट और विराट से कितने आगे हैं...

जॉनी बेयरस्टॉ ने साल 2016 में इंग्लैंड के लिए कई अहम पारियां खेली हैं और टीम को कई मौकों पर संकट से उबारा है. वह इस समय टीम इंडिया के खिलाफ मोहाली में साल का 15वां टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 1340 रन बना लिए हैं (मोहाली टेस्ट में पहली पारी के 89 रन शामिल). इस प्रकार वह साल 2016 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बाद इंग्लैंड के ही दो बल्लेबाज हैं. जो रूट ने जहां 15 टेस्ट में ही 1207 रन बनाए हैं, कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने इतने ही टेस्ट में 1135 रन ठोके हैं. इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 10 टेस्ट (मोहाली सहित- अभी बल्लेबाजी नहीं की है) में 897 रन बनाए हैं.

10 बार 50 या अधिक रन का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जॉनी बेयरस्टॉ के बल्ले से कमाल को आप इसी से समझ सकते हैं कि उन्होंने 15 मैचों में 10 बार पचास से ज्यादा रन (3 सेंचुरी, 7 फिफ्टी) बना दिए हैं (मोहाली की फिफ्टी शामिल). इसके साथ ही बेयरस्टॉ ने किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में 50 रन या उससे अधिक की सर्वाधिक पारियां खेलने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) के नाम था, जिन्होंने 2013 में टेस्ट में 9 बार 50 से अधिक रन (5 फिफ्टी, 4 सेंचुरी) की पारियां खेलीं थीं. उन्होंने 9 टेस्ट में 933 रन बनाए थे. 27 साल के बेयरस्टॉ की इस साल की सबसे बड़ी पारी नाबाद 167 रन की है.

साल में 50 या अधिक की सबसे ज्यादा पारियां खेलेने वाले विकेटकीपरों में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2000 में 9 टेस्ट मैचों में 1045 रन बनाए थे, जिसमें 5 फिफ्टी और 3 सेंचुरी शामिल थीं. इस प्रकार उनके नाम साल में 50 से अधिक की 8 पारियां दर्ज हुईं.

विकेटकीपरों में टेस्ट में हजार रन का रिकॉर्ड
बेयरस्टॉ और एंडी फ्लावर के अलावा कोई अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट में एक कैलेंडर में हजार रन नहीं बना पाया है. जॉनी बेटरस्टॉ ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में हुए पहले टेस्ट मैच में 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ा था. बेयरस्टॉ ने जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. बेयरस्टॉ ने यह उपलब्धि साल के 11वें टेस्ट में हासिल की थी, जबकि फ्लॉवर ने साल 2000 में 9 टेस्ट मैचों में 1045 रन बनाए थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पहली पारी में 52, तो दूसरी पारी में 47 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.

सभी फॉर्मेट में रूट नंबर वन, कोहली नंबर टू
कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए, तो विराट कोहली का बल्ला लगभग सालबर बोला है. फिर चाहे वनडे क्रिकेट, टी-20 या टेस्ट. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब तक 35 मैच खेले हैं और 2277 रन (मोहाली में अभी बल्लेबाजी नहीं की है) बना लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 84.33 का रहा है, जिसमें 6 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं. कोहली से आगे वर्तमान में भारत से टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लैंड टीम के जो रूट हैं, जिन्हें उनके टक्कर का ही बल्लेबाज माना जाता है. रूट ने राजकोट टेस्ट में इसे साबित भी किया था. विशाखापटनम टेस्ट में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई थी, लेकिन दूसरी पारी में 25 रन ही बना पाए, फिर भी उनका रिकॉर्ड विराट से कमतर नहीं है. रूट ने तीनों फॉर्मेट में 2285 रन बनाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉनी बेयरस्टॉ, विराट कोहली, जो रूट, एबी डिविलियर्स, विकेटकीपर बल्लेबाज, क्रिकेट वर्ल्ड रिकॉर्ड, Jonny Bairstow, Virat Kohli, Joe Root, AB De Villiers, Wicket Keeper Batsman, Cricket World Record, India Vs England, Mohali Test, INDvsENG
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com